औरंगाबाद: सड़क हादसे में बाइक सवार एक किशोर की दर्दनाक मौत गयी। जबकि साथ मे रहे दूसरा एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। दरअसल यह घटना मंगलवार की सुबह औरंगाबाद जिले के बारुण ब्लॉक मोड़ स्थित नेशनल हाइवे 19 की है। जहां एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। मृतक किशोर बारुण थाना क्षेत्र के बर्डिह खुर्द पंचायत अंतर्गत खैरा गांव निवासी श्याम बिहारी सिंह के 17 वर्षीय पुत्र युवराज कुमार था। जबकि घायल युवक की पहचान उसी गांव निवासी 22 वर्षीय कृष्णा कुमार के रूप में की गई है। इस हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया।
भाई को स्टेशन छोड़ घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने रौंदा: प्राप्त जानकारी के अनुसार युवराज कृष्णा के साथ अपने चचेरे भाई सत्येन्द्र कुमार को बनारस जाने के लिए ट्रेन बैठाने डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन गया हुआ था। जहां से अपने भाई को ट्रेन बैठाकर वह कृष्णा के साथ बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था। लेकिन जैसे ही वह बारुण थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे 19 स्थित ब्लॉक मोड़ के समीप पहुंचा की अचानक एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसके कारण दोनो सड़क हादसे का शिकार हो गए और घटनास्थल पर ही युवराज की मौत हो गयी।
मुखिया प्रतिनिधि ने पहुचाया अस्पताल: इस घटना के बाद घटनास्थल पर आसपास के नागरिकों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। वहीं इस घटना की सूचना मुखिया प्रतिनिधि मंजीत कुमार को दी गयी। जिसके बाद दोनों को आनन फानन में औरंगाबाद सदर अस्पताल लाया गया जहां युवराज को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वहीं कृष्णा का प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति नाजुक देखते हुए उसे बेहतर इलाज हेतु हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझा: सदर अस्पताल में पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि मृतक युवराज के पिता एक किसान है। खेती कर के ही वे अपने परिवार का भरण पोषण करते है। लेकिन इस हादसे में घर का इकलौता चिराग बुझ गया। इसके बाद नगर थाना की पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। इस घटना के बाद परिजन सदर अस्पताल में चीत्कार मार रो रहे है। परिजनों पर दुखो का पहाड़ टूटा हुआ है। वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों ने जिला प्रशासन से आपदा राहत के तहत मुआवजें की मांग की है।