राजेश मिश्रा
गया।नगर आयुक्त अभिलाषा शर्मा ने निगम क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में नगर प्रबंधक, नोडल पदाधिकारी, सफाई शैलेंद्र सिन्हा, कनीय अभियंता एवं वार्ड निरीक्षक मौजूद थे,पोलटेकनिक घाट के निरीक्षण के दौरान पाया गया आवारा पशु घाट पर घूम रहे थे अत: नगर प्रंबधक को निर्देश दिया गया की आवारा पशु को घाट से हटवाने का निर्देश दिया गया,केंदुई घाट के निरीक्षण के क्रम में सुबोध कुमार सिंह कनीय अभियन्ता को नदी में अधिक पानी होने के कारण बेरिकेटिंग करवाने का निर्देश दिया गया ,अच्छी तरह से साफ सफाई , पार्किंग स्थल से घाट तक पथ का लेवेलिंग करवाने का निर्देश दिया गया ,प्रकाश व्यवस्था ,जलपूर्ति की व्यवस्था एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया।
सूर्यापोखरा घाट के निरीक्षण के दौरान टूटे हुए टाइल्स पाए गए अत: किशोर कुमार , कनीय अभियन्ता को घाट पर टूटे हुए टाइल्स को मरमती करवाने का निर्देश दिया गया | बैरिकेटिंग करने का भी निर्देश दिया गया।धोबियाघाट के निरीक्षण के दौरान पानी नही होने के कारण शैलेन्द्र कुमार सिन्हा , सहायक अभियन्ता को 3 अदद कुण्ड निर्माण करवाने का निर्देश दिया गया , सुबोध कुमार सिंह , कनीय अभियन्ता को टूटे हुए टाइल्स को मरमती करवाने के निर्देश दिया गया ,वहां विशेष सफाई करने एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया।
रामकुंड तालाब के निरिक्षण के दौरान श्री सुबोध कुमार सिंह , कनीय अभियन्ता को टूटे हुए टाइल्स का मरमती , सिन्धु कुमार मिश्रा ,निरीक्षक को तालाबों में फिटकरी डालने का निर्देश दिया गया।बिन्देश्वरी घाट , सीढ़िया घाट एवं महादेव घाट के निरीक्षण के दौरान सुबोध कुमार सिंह, कनीय अभियन्ता को पारपथ बनाने का निर्देश दिया गया एवं वहां विशेष सफाई करने एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था, जलपूर्ति की व्यवस्था एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था का निर्देश दिया गया पितामहेश्वर के निरीक्षण के दौरान सुबोध कुमार सिंह, कनीय अभियन्ता को पितामहेश्वर घाट पर पारपथ कराने का निर्देश दिया गया, वहां कुंड का निर्माण करने एवं विशेष सफाई करने एवं प्रकाश की समुचित व्यवस्था, जलपूर्ति की व्यवस्था एवं चेंजिंग रूम की व्यवस्था करवाने का निर्देश दिया गया।
ब्राह्मणी घाट पर निरीक्षण में धर्मेन्द्र कुमार,कनीय अभियन्ता को मंदिर जाने वाले रास्ते पर टूटे टाइल्स की मरमति, थोड़े से नाली का निर्माण, पहुंच पथ का समतलीकरण एवं पार पथ का निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। नोडल पदाधिकारी सफाई को घाट की अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया।