रजत जयंती फुटबॉल टूर्नामेंट का भाजपा नेता प्रवीण सिंह ने किया उद्घाटन कहां प्रखंड स्तरीय स्टेडियम के लिए किए जाएंगे प्रयास

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।कमल बीघा कोच में नवयुवक विकास टीम के द्वारा फुटबॉल मैच का 25 वॉ वर्ष का आयोजन का प्रारम्भ हुआ इस वर्ष इसका सिल्वर जुबिली होनें के कारण पुरे गाँव के खेल प्रेमी में बड़ा हीं उत्साह देखने क़ो मिला आज के मैच उद्घाटन लोकसभा के भावी उम्मीदवार प्रवीण सिंह जी नें किया,उन्होंने अपनें वक्तव्य में खिलाडियों का होशला बुलंद करते हुए कहा की फ़ुटबॉल सामाजिक परिवर्तन व एकता का भी एक शक्तिशाली उपकरण रहा है।

- Advertisement -
Ad image

फ़ुटबॉल का उपयोग नस्लवाद और लैंगिक समानता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया गया है। फ़ुटबॉल खिलाड़ी भी मानवीय प्रयासों में सबसे आगे रहे हैं, धर्मार्थ कार्यों के लिए अपनी आवाज़ और समर्थन दे रहे हैं। सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित कर संचार क्षमताओं को भी बढ़ावा देता है और संगठन कौशल और टीम वर्क में सुधार कर सामाजिक एकता का परिचय देता है।भाजपा नेता प्रवीण सिंह जी नें जिला में प्रत्येक प्रखंड में फुटबॉल खेल क़ो बढ़ावा देनें के लिये प्रत्येक प्रखंड में मिनी स्टेडियम खोलने की बात कही है।

इस उद्घाटन उत्सव में कमिटी के अध्यक्ष मंटू शर्मा सचिव सियालाल कुमार,कोषाध्यक्ष शिवकुमार पासवान, कप्तान सुदर्शन कुमार,खेल के ब्यवस्थापक अजय पासवान, प्रशांत कुमार,कोराप के मुखिया बिलु पासवान,समिति सदस्य सम्मानीय अतिथि अनील यादव उपस्थित रहें आज का खेल गुरारू के भट बीघा के इलेवन स्टार और टिकारी के राज स्पोर्ट्स क्लब के बीच खेला गया

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page