निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का किया गया आयोजन 800 सौ मरीजों का हुआ इलाज

4 Min Read
- विज्ञापन-

बीपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले युवाओं को हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा ने किया सम्मानित

- Advertisement -
Ad image

दाउदनगर(औरंगाबाद)।हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा के तत्वावधान में संरक्षक एवं लोजपा( रामविलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ प्रकाशचंद्रा के निर्देशन में अनुमंडल कार्यालय के पास स्थित रामसिद्ध होटल में काइरोप्रैक्टिक तकनीक से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया. इस जांच शिविर में काइरोप्रैक्टिक चिकित्सक डॉ रजनीश कांत एवं उनकी टीम ने करीब आठ सौ मरीजों का निशुल्क इलाज किया. डॉ प्रकाशचंद्रा ने कहा कि डॉ रजनीश कांत काइरोप्रैक्टिक तकनीक से कई बड़ी-बड़ी हस्तियों का भी सफल इलाज कर चुके है. बीपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले दाउदनगर अनुमंडल के चार युवाओं को हैंड्स ऑफ प्रकाशचंद्रा की ओर से सम्मानित किया गया।

सम्मान कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ मनोज कुमार एवं एसडीपीओ कुमार ऋषिराज ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. बीपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले श्रेया कुमारी ,अदिति वैष्णवी, गोपाल कुमार व रौशन कुमार को सम्मानित किया गया.हुमा इरफान नहीं उपस्थित हो पाईं. मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति एवं विधान पार्षद अवधेश नारायण सिंह ने डॉ. रजनीश कांत एवं उनकी टीम के सदस्य डॉ.विजय,शिरिना मलिक, हितेश कुशवाहा, पवन कांत, मधु रंजन, चंदन, देवेश गुप्ता ,संदीप कुशवाहा, सूरज कुमार ,प्रवीण कुमार, विकास कुमार को सम्मानित किया.उन्होंने कहा कि डॉ. प्रकाश चंद्रा सोशल डॉक्टर हैं. जब कभी किसी को किसी चीज की जरूरत होती है तो ये हमेशा खड़े रहते हैं।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सभी की मदद करते हैं. समाज के लिए बेहतर करने वाले लोगों को राजनीति में आगे आना चाहिए .वैसे लोगों को आगे बढ़ना चाहिए ,जो समाज में वंचितों एवं गरीबों के लिए काम करते हैं .समाज की सेवा करते हैं. ऐसा कोई व्यक्ति आगे बढ़ता है, तो उसे आगे बढ़ाना चाहिए. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जाति की भावना को छोड़ना चाहिए. चुनाव आने पर जाति से जोड़ा जाता है .जीवन में मानवता मनुष्यता मायने रखता है .जब समाज में पद मिलता है तो उससे आप ताकत भी देते हैं।

जो समाज की सेवा करे, उसके लिए काम करेगा. बीपीएससी में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि इन बच्चों ने अपनी मेहनत के बल पर सफलता हासिल की है सही रास्ते पर चलें और अपनी बड़ी जवाबदेही का निर्वहन करें. डॉ. रजनीशकांत ने कहा कि काइरोप्रैक्टिक तकनीक में बिना दवा और सर्जरी के मरीजों के जोड़ों के दर्द को ठीक किया जाता है .यह एक मैन्युअल तकनीक है. इसमें दवा का इस्तेमाल नहीं होता. मानव सेवा सबसे बड़ी सेवा है.वे बिहार ही नहीं, बल्कि भारत पूरे भारतवर्ष में निशुल्क कैंप लगाना चाहते हैं. भाजपा के जिला प्रवक्ता अश्विनी कुमार तिवारी, लोजपा( रामविलास )के नेता महेंद्र पासवान आदि ने प्रमुख रूप से संबोधित किया।मौके पर विद्या निकेतन ग्रुप आफ स्कूल्स के सीईओ आनंद प्रकाश,तकनीकी सलाहकार विनय प्रकाश, समाजवादी नेता मोहन सिंह यादव, लोजपा( रामविलास) के प्रखंड अध्यक्ष रमेश पासवान, वार्ड पार्षद चिंटू मिश्रा,झोंकी यादव ,प्रशांत इंद्र गुरु, मुकेश मिश्रा,प्रफुल्ल चंद्रा,गोविंदा राज आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page