औरंगाबाद: जिले के रफीगंज शहर के डॉ० विजय कुमार सिंह महाविद्यालय में पदस्थापित राजनीतिक शास्त्र के प्रोफेसर सह सलैया थाना के तेतरिया गांव निवासी रामानुज सिंह की बाइक स्प्लेंडर प्लस बीआर 26 टी 9983 कॉलेज के गेट के पास से चोरी अज्ञात चोरों द्वारा कर ली गई।
इस मामले में प्रोफेसर ने रफीगंज थाने में आवेदन दिया। थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि बाइक चोरी का आवेदन मिला है। प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। साथ ही बाइक चोरी करते हुए दो लोगो का सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुआ है। उसी के आधार पर छापामारी अभियान चलाया जा रहा है।