पैथोलॉजी में अलग सैंपल कलेक्शन यूनिट बनाकर कार्य प्रारंभ करने का दिया गया निर्देश
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।सदर अस्पताल की व्यवस्था में सुधार को लेकर जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम की सक्रियता देखी जा रही है. वह सतत सदर अस्पताल का भ्रमण कर रहे हैं। इस क्रम में गुरुवार को उनके द्वारा सदर अस्पताल के इमरजेंसी, जेनरल वार्ड, पैथोलॉजी, पोषण पुनर्वास केंद्र नरसिंह ड्यूटी स्टेशन रिसेप्शन इत्यादि का निरीक्षण किया गया तथा कर्मियों को विभिन्न निर्देश दिए गए।अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन को उन्होंने अलग से निर्देश दिया की ओपीडी में उपलब्ध दवाइयों को प्रदर्शित करने के लिए निर्मित बोर्ड पर प्रतिदिन उपलब्धता अधतन करने के लिए किसी स्टाफ नर्स को जवाबदेह बनाया जाए।
पैथोलॉजी में अलग सैंपल कलेक्शन यूनिट बनाकर कार्य प्रारंभ करने करने का निर्देश दिया गया. पोषण पुनर्वास केंद्र में बच्चों की चिकित्सा देखभाल में कमी नहीं हो इसके लिए बच्चा वार्ड के चिकित्सकों की सेवा लेने हेतु निर्देश दिया गया. ड्यूटी स्टेशनों को और व्यवस्थित करने का निर्देश दिया गया।इमरजेंसी वार्ड में महिलाओं की क्लीनिकल जांच के क्रम में गोपनीयता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से एक एग्जामिनेशन टेबल एवं जांच उपकरण अधिष्ठापित करने का निर्देश दिया,ड्यूटी स्टेशनों पर लेबलिंग कर दवाइयों को रखने एवं दवाइयों के भंडारण में एक्सपायरी चेक करने का निर्देश दिया गया. कर्मियों को इस क्रम में बायोमेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट एवं सामान्य वेस्ट को पृथक रखने की विधि को भी समझाया गया।
निर्देश दिया गया कि किसी भी स्थान पर मेडिकल वेस्ट चौबीस घंटे से अधिक समय तक संग्रहित नहीं किया जाए बल्कि उसे कॉमन कलेक्शन प्वाइंट में रखवा दिया जाए. कॉमन कलेक्शन प्वाइंट की साफ सफाई एवं बेस्ट का उठाव प्रतिदिन के आधार पर नियमित रूप से हो या सुनिश्चित कराया जाय. अस्पताल के विभिन्न शौचालयों का निरीक्षण कर उन्होंने निर्देश दिया कि चेक लिस्ट का प्रयोग कर साफ सफाई सुनिश्चित करें।
आउटसोर्सिंग सुपरवाइजर को आदेशित किया कि वह सफाई का निरीक्षण करेंगे. वार्डों के निरीक्षण के क्रम में कई स्थानों पर बेड पर बेडशीट की अनुपलब्धता के देखी गयी. इस आलोक में उन्होंने संबंधित स्टाफ नर्स इंचार्ज को ध्यान देने हेतु आदेशित किया तथा चेताया कि भविष्य में ऐसी स्थिति पाए जाने पर कार्रवाई की जा सकती है. रिसेप्शन पर धूमिल एवं आउटडेटेड पोस्टर देखे गए जिन्हें हटाने का निर्देश दिया गया।
अंत में अस्पताल प्रबंधन को उन्होंने आदेश दिया अस्पताल के सभी यूनिट का प्रतिदिन राउंड लेने की प्रक्रिया का अनुपालन करें।भ्रमण के क्रम में डीपीएम के साथ सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार, अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन एवं डीपीसी नागेंद्र कुमार केशरी उपस्थित रहे।