औरंगाबाद।रफीगंज कासमा पथ आरबीआर के समीप देव सेवा सदन क्लिनिक में आरथुआ गांव के छोटू ठाकुर के 25वर्षीय पत्नी काजल देवी की मौत हो गयी।मौत होते ही भीड़ एकत्रित होने लगी और परिजन हंगामा करने लगे।इसकी सूचना मिलते ही एसआई गीतांजलि कुमारी दलबल के साथ मौके पर पहुंची।काजल देवी के भाई गोरडीहा गांव निवासी सोनू कुमार ने बताया कि वृहस्पतिवार को सुबह लगभग7बजे गर्भवती काजल देवी को प्रसव के लिए भर्ती कराया गया।
क्लिनिक के डॉ अशोक कुमार ने गंभीर स्थिति बताकर ऑपरेशन के लिए कहा।ऑपरेशन करने के लिए इजाजत इंजेक्शन लगाया।इसके बाद स्थिति खराब हुआ।तो लगभग12बजे बाहर ले जाने के लिए बोला।तथा एम्बुलेश बुला दिया। जिसे हम एम्बुलेंस से लेकर मगध मेडिकल गया चले गये।वहां के डॉ ने चेक करके मृत घोषित कर दिया।इसके बाद वापस लगभग 3:30बजे यहां लेकर आ गये।तो क्लिनिक का बोर्ड गायब था।
और डॉ फरार था।एम्बुलेंस से उतार कर क्लिनिक में रख दिये।मृतक के3साल का एक लड़की है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि मौत के सूचना पर पुलिस वहां उपस्थित है।किंतु परिजन द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। और मौत के कारण स्पष्ठ नहीं है।आवेदन प्राप्त होते ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जायेगा।समाचार लिखे जाने तक पुलिस की मौजूदगी में शव क्लिनिक में ही पड़ा था।