औरंगाबाद: ताड के पेड़ से ताड़ी उतारने के दौरान पेड़ से गिरकर एक वृद्ध की मौत हो गयी। दरअसल यह घटना हसपुरा थाना क्षेत्र के पश्चिमी मुहल्ला गांव की है। जहां ताड़ी उतारते समय गिरने से वृद्ध की मौत हो गयी। मृतक की पहचान पश्चिमी मुहल्ला निवासी 63 वर्षीय नरेश चौधरी के रूप में हुई है।
ताड़ी उतारने के दौरान ताड़ से गिरे: बताया जाता है कि नरेश चौधरी ताड़ी का व्यवसाय कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। सोमवार की सुबह हसपुरा के कनाप रोड में कंचन नगर के पास ताड़ी उतारने को लेकर ताड़ के पेड़ पर चढ़े।
परिजनों की चीत्कार से गुंजा अस्पताल: ताड़ी उतार कर पेड़ से उतरने के क्रम में पैर फिसल जाने के कारण नीचे जमीन पर गिरने से मौत हो गई। सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन फानन में समुदायिक स्वाथ्य केंद्र हसपुरा ले गए जहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजन चीत्कार मार रो रहे है।