हंसते हंसते फांसी के फंदे से झूलने वाले शहीदों की शहादत को किया जाएगा याद

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: आगामी 23 मार्च 2023 को शहीद-ए-आजम भगत सिंह एवं उनके साथियों का शहादत दिवस नगर भवन, दाऊदनगर के प्रांगण में मनाया जायेगा जिसमें 23 मार्च 1931 को हंसते-हंसते फांसी के फंदे पर झूलकर शहादत देने वाले क्रान्तिकारी-शहीद भगत सिंह के साथ ही उनके साथ शहीद हुए राजगुरु एवं सुखदेव को भी श्रद्धांजलि अर्पित करने का कार्यक्रम है।

- Advertisement -
Ad image

इसके अलावा इस अवसर पर स्थानीय विद्यालयों के बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जाएगा। उक्त आशय का निर्णय आज यहां अरविंदो मिशन स्कूल के प्रांगण में संपन्न हुई संस्थान की कार्यकारिणी समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि उक्त कार्यक्रम में शामिल होने के लिए स्थानीय स्तर पर मौजूद प्रसिद्ध सामाजिक-राजनीतिक हस्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।

इनके अलावा स्थानीय शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों, शिक्षा-प्रेमियों एवं अन्य स्थानीय गणमान्य लोगों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्थानीय छात्र-नौजवानों एवं अन्य आम नागरिकों के भी शामिल होने की संभावना है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस बैठक की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष कृष्णा प्रसाद चंद्रवंशी तथा संचालन सचिव सत्येन्द्र कुमार ने किया। इनके अलावा इस बैठक में कोषाध्यक्ष संजय कुमार सिंह, संयुक्त सचिव राजकमल कुमार सिंह तथा अन्य कार्यकारिणी सदस्य-बिरजू चौधरी, धर्मेन्द्र कुमार,,सत्येन्द्र जायसवाल,श्रीमती मीना सिंह, सिम्पी सिन्हा,प्रह्लाद प्रसाद ,इत्यादि लोग भी उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page