औरंगाबाद। शनिवार को जदयू के जिलाध्यक्ष सह रफीगंज के पूर्व विधायक अशोक कुमार सिंह के द्वारा अजिताभ कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह को जेडीयू का मुख्य जिला प्रवक्ता बनाए जाने के बाद उनके द्वारा रविवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति पर मुख्य जिला प्रवक्ता रहे राजीव रंजन सिंह उर्फ राजा बाबू ने सवाल खड़ा कर दिया है और उनके द्वारा जारी किए गए प्रेस बयान को गलत बताया है।उन्होंने कहा कि मुख्य जिला प्रवक्ता का दायित्व प्रदेश नेतृत्व निर्धारित करती है न कि जिलाध्यक्ष और प्रदेश नेतृत्व ने मुख्य जिला प्रवक्ता की जिम्मेवारी मुझे दी है
और मैं आज भी मुख्य जिला प्रवक्ता हूं।उन्होंने बताया कि 15 पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विधायक के कार्यशैली को देखते हुए अपना इस्तीफा सौंपा था और उसके बाद हमारी मुलाकात पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह से हुई। मुलाकात के दौरान उन्होने निर्देश दिया कि आप लोग जिस पद पर थे, उसी पद पर कार्य करते रहेंगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के अनुसार सभी 15 पदाधिकारी अपने पदो पर बने हुए हैं।
लेकिन आज जारी रिलीज में यह बताया गया है कि 15 में से सिर्फ 9 पदाधिकारी ही अपने पद पर बने रहेंगे और मेरे समेत शेष 6 नेताओं को पार्टी पद से मुक्त करने की बात बताई गई जो गलत है।राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देश के बाद किसी का इस्तीफा स्वीकार नहीं हुआ था और उनके निर्देश के अनुसार मैं आज भी पार्टी का मुख्य जिला प्रवक्ता हूं।