औरंगाबाद जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का रविवार को 106 वां एपिसोड पूर्व जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में वार्ड 11 में सुना गया। इस कार्यक्रम में पीएम ने समस्त देशवासियों को आने वाले त्योहारों को लेकर बधाई दी।
पीएम मोदी ने कहा- त्योहारों के दौरान हमारी प्राथमिकता ‘वोकल फॉर लोकल’ होनी चाहिए।लोकल फोर वोकल को बढ़ावा दें।मन की बात में पीएम मोदी ने कहा-पूरे देश में त्योहारों की उमंग है, उस खुशी और हर्षोल्लास के लिए देशवासियों को बधाई।त्योहारों के समय सामान हमेशा लोकल और छोटे दुकानदारों से ही खरीदें और अपना अहम योगदान देकर लोकल फोर वोकल को बढ़ावा दें।
पूर्व जिलाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुमार सिंह ने कहा कि समस्त देशवासियों को आज के दिन का इंतजार रहता है।पीएम मोदी का यह कार्यक्रम बहुत ज्ञानवर्धक एवम प्रेरक होता है। उन्होंने लोकल फ़ॉर वोकल कहकर भारतीय अर्थव्यवस्था को बल प्रदान करने का काम किया है।इस अवसर पर भाजपा नेता टुन्ना गुप्ता, युगल किशोर सिंह,रघुनाथ राम रंजन कुमार विकास कुमार सहित गणमान्य लोग उपस्थित थे।