रामकिशोर सिंह रचित सनातन संस्कृति की विभूतियां एवं हनुमत चरित का पुस्तक का किया गया लोकार्पण  

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।जिले में रेड क्रॉस भवन के प्रांगण में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद, समकालीन जवाबदेही परिवार, बतकही परिवार के संयुक्त तत्वावधान में औरंगाबाद जिले के प्रसिद्ध कवि एवं लेखक रामकिशोर सिंह रचित सनातन संस्कृति की विभूतियां एवं हनुमत चरित पुस्तक का लोकार्पण किया गया।

- Advertisement -
Ad image

लोकार्पण कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन औरंगाबाद के अध्यक्ष डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने किया

जबकि संचालन अधिवक्ता एवं लेखक प्रेमेंद्र मिश्रा ने किया। मुख्य अतिथि इलाहाबाद विश्वविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ कुमार वीरेंद्र,चपरा धाम के संस्थापक अशोक सिंह, विशिष्ट अतिथि समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, भैरवनाथ पाठक, डॉ हनुमान राम,डा रामाधार सिंह, डॉ शिवपूजन सिंह,महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, पंचदेव मंदिर के संयोजक वीरेंद्र सिंह,राम सुरिठ सिंह द्वारा पुस्तक का लोकार्पण किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कवि एवं लेखक रामकिशोर सिंह ने कहा कि वर्तमान परिवेश को जोड़ने के लिए सनातन का ही आश्रय लेना पड़ेगा

समकालीन जवाबदेही के प्रधान संपादक डॉ सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा ने कहा कि रामकिशोर सिंह की दोनों पुस्तके वर्तमान परिवेश में प्रासंगिक हैं। राष्ट्रीय स्तर के समीक्षक डॉ कुमार वीरेंद्र ने कहा कि सनातन संस्कृति की विभूतियां पुस्तक में लेखक ने माता सीता के चरित्र का चित्रण बार-बार दोहराया है ऐसा करना साहित्य की परंपरा को जीवन्त करता है। राम कथानको में सीता के प्रतिवाद चरित्र पर भवभूति की लेखनी बेजोड़ है। साथ ही साथ हनुमत चरित पुस्तक पर भी चर्चा की। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह ने कहा कि साहित्य वो छाता है,

जिसके नीचे आने से जीवन के सारी समस्याएं समाप्त हो जाती हैं यह पुस्तक ऐसे समय आया है जब वर्तमान परिदृश्य धार्मिक संक्रांति के दौर से गुजर रही थी।लोकार्पण समारोह में जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के उपाध्यक्ष सुरेश विद्यार्थी,सुमन अग्रवाल,चंचला सिंह, रामजी सिंह, उज्जवल रंजन, मुरलीधर पांडेय, पुरुषोत्तम पाठक, नागेंद्र केसरी, लालदेव प्रसाद, लवकुश प्रसाद सिंह, कृष्ण नंदन पांडेय,वैजनाथ सिंह सहित अन्य उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page