जिसमें बताया गया सभी यूनिट में आवश्यक दवाईयों, एवं उपकरणों की व्यवस्था करा दी गई है
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में गुरुवार कोसिविल सर्जन डॉ रवि भूषण श्रीवास्तव एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो.अनवर आलम द्वारा गुरुवार को सदर अस्पताल के विभिन्न विभागों का भ्रमण किया गया तथा यथा स्थिति का मूल्यांकन किया गया. दोनों प्रशासनिक पदाधिकारी के द्वारा अपने देख रेख में विभिन्न कार्य कराए गए,इस क्रम में सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक द्वारा प्रसव कक्ष,आपातकालीन कक्ष एवं दवा भंडारण कक्ष का भी जायजा लिया गया. गौरतलब है कि जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा बुधवार को सदर अस्पताल का भ्रमण कर सिविल सर्जन एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक को अपने नेतृत्व में व्यवस्थाओं को सुधारने के निर्देश दिया गया था।
उपाधीक्षक एवं अस्पताल प्रबंधक द्वारा यह बताया गया कि अस्पताल परिसर एवं वार्ड इत्यादि की सफाई बेहतर तरीके से कराई जा रही है. सभी वार्डों एवं शौचायलयों की विशेष साफ सफाई कराई गई है. सभी यूनिट में आवश्यक दवाईयों, उपकरणों इत्यादि की व्यवस्था करा दी गई है. ख़राब टेलीफोन को ठीक करा लिया गया है।इस क्रम में सिविल सर्जन द्वारा यह पाया गया कि कुछ चिकित्सकों द्वारा निर्धारित रोस्टर का पालन नहीं किया गया है. दवाइयों एवं डॉक्टर रोस्टर को यथोचित डिस्प्ले करने का कार्य नहीं किया गया है. इसी प्रकार ब्लड बैंक में ब्लड की उपलब्धता का डिस्प्ले नहीं कराया गया है. कुछ खराब उपकरणों को पेशेंट एरिया से हटाकर स्टोर में रखने का कार्य नहीं कराया गया है. इस संबंध में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया की लापरवाही करने वाले चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाएगी. ड्यूटी रोस्टर के अनुपालन में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी।
सिविल सर्जन द्वारा अस्पताल प्रबंधक को निर्देश दिया कि साफ सफाई के साथ साथ मरीजों एवं उनके परिजनों के लिए आवश्यक सुविधाओं को चौबीस घंटों के अन्दर सुदृढ़ करना सुनिश्चित करेंगे. सिविल सर्जन एवं डीपीएम द्वारा सदर अस्पताल के चिकित्सकों एवं कर्मियों के साथ एक छोटी सी बैठक भी की गई तथा चिकित्सकों एवं अस्पताल के विभिन्न कर्मियों को कर्तव्य निष्ठा का परिचय देने का आह्वान किया. साथ ही निर्देश दिया गया कि कल्याणकारी सरकार के द्वारा जो जनस्वास्थ्य सेवाएं देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की जा रही है उसके अंतर्गत उपलब्ध संसाधनों में ही बेहतर से बेहतर कार्य किया जाए।