कीमती जेवरात पहनकर भीड़ -भाड़ में जाने से करें परहेज आपकी समझदारी ही बचाव है
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।सर्दीय नवरात्र अब चरम प्रकाष्ठा पर पहुंच चुकी है। ऐसे में आप सब पूरे परिवार के साथ जिले में रखे गए मां दुर्गा के प्रतिमाओं का दर्शन करने जाएंगे ऐसे में इन विशेष बातों का ध्यान रखने से आने वाले परेशानियों से बचा जा सकता है। जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। खास करके छोटे-छोटे बच्चों पर ध्यान रखने की विशेष जरूरत है।
क्योंकि दशहरे के मेले के दौरान अत्यधिक भीड़ होती है।और बच्चे शरारती होते हैं ऐसे में पलक झपकते ही आंखों से ओझल हो जाते हैं। हालांकि पूजा कमेटियों के द्वारा आम जनों के सहूलियत के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाए गए हैं। फिर भी सावधान रहने की जरूरत है।मेला घूमने के दौरान अगर संभव हो तो बच्चों के हाथों पर कलम से मोबाइल नंबर अंकित कर दें।
ताकि उस स्थिति में आप से संपर्क किया जा सके।और महिलाएं भीड़ -भाड़ वाले इलाकों में कीमती जेवरात पहनकर जाने से बचे क्योंकि इस दौरान चोर उचक्के भी सक्रिय रहते हैं। जिला प्रशासन की ओर से जगह-जगह पर पुलिस बल तैनात किए गए हैं अगर किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति दिखाई पड़े तो सुरक्षा में तैनात पुलिस बल को बताएं।