औरंगाबाद की सलैया थाना पुलिस ने पिरवा पंचायत के पोवाय टोले गोपी बीघा गांव स्थित चाल्हो पहाड़ के पास बने कुआं से सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोर के शव को बरामद किया है। मृतक किशोर की पहचान पोवाय निवासी नरेश भुइयां के पुत्र कौलेज कुमार के रूप में की गई है।
परिजनों ने बताया कि कौलेज रविवार की दोपहर में ही घर से निकला था। लेकिन जब शाम तक नहीं लौटा तो चिंता बढ़ी और उसकी खोजबीन शुरू की गई। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नही चल सका तो सूचना पुलिस को दी गई।लेकिन रात भर और सोमवार को भी खोजबीन शुरू की गई।सभी इष्ट मित्रों से भी पूछताछ की गई फिर भी उसका सुराग नहीं मिल सका। पुलिस ने भी अपने स्तर से प्रयास किया।इसी बीच साढ़े दस बजे ग्रामीणों के द्वारा यह सूचना मिली कि किसी का शव कुएं में है। जानकारी मिलते ही जब सभी परिजन वहां पहुंचे तो उसकी पहचान कौलेज कुमार के रूप में की गई।
इसकी सूचना सलैया थाना पुलिस को दी गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के मदद से शव को कुएं से निकाला गया। सूचना पर सलैया थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा, पीएसआई दयाशंकर चौबे,अंकित कुमार एवं पुलिस बल ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा और पोस्टमार्टम कराया।
किशोर की मौत के बाद मृतक की मां मोहरमनिया देवी व परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष ने बताया कि रविवार से लापता हुए किशोर का शव कुएं से बरामद किया गया है। उसकी मौत कुआं में डूबने से हुई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इधर घटनास्थल पर पहुंचे परिजनों ने बताया कि शायद पानी पीने के दौरान पैर फिसलने के कारण कौलेज कुएं में गिर गया होगा और इसी कारण उसकी मौत हो गई।