ड्रोन से असामाजिक तत्वों पर रखी जाएगी कड़ी नजर
राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में शनिवार को आगामी दुर्गा पूजा त्यौहार में शांति व्यवस्था बनाए रखने को लेकर जिला पदाधिकारी एवं पुलिस कप्तान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें कई महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किए गए।इस संबंध में बताया गया कि संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी पूजा समिति, आयोजकों के साथ बैठक कर उनसे आईडी प्रूफ लेकर उन्हें लाइसेंस दें। पूजा में डीजे पर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा संवेदनशील आबादी वाले जगह पर विशेष निगरानी रखने की निर्देश दिए गए।
जिसकी जिम्मेवारी संबंधित अंचला अधिकारी एवं थाना अध्यक्ष की होगी। और यह भी सुनिश्चित किया जाए की पूजा पंडाल के निर्माण में किसी विवादित स्थल पर न हो एवं उसकी ऊंचाई 40 फीट से अधिक ना हो पंडालों में सीसीटीवी लगाने को लेकर भी दिशा निर्देश जारी किए। साथ ही चौकीदार भी प्रतिनियुक्ति की जाए।
पूजा जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार,पारंपरिक हथियार, प्रदर्शन नहीं किए जाएंगे
जुलूस के दौरान संवेदनशील मिश्रित आबादी वाले छतों की गलियों में मकान के छतों पर पुलिस बल की प्रतिनिधि करने की बात कही गई जो की असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे साथ ही इसकी निगरानी ड्रोन से भी की किए जाएंगे कार्यपालक अभियंता,विद्युत आपूर्ति प्रमंडल औरंगाबाद एवं दाउदनगर को निर्देशित किया गया कि पंडालों में लगने वाले विद्युत उपकरणों तारों की जांच कर ले। झारखंड से सटे इलाके के थाना अध्यक्ष को 24 घंटे शराब की सघन जांच करने के लिए निर्देशित दिए गए।श्री सीमेंट जसोईया मोड रमेश चौक धरणीधर रोड मोड, बायपास, रमेश चौक,महाराजगंज रोड,आदि जगह के पास अनावश्यक रूप से वाहन ख़डी रहने के कारण जाम की समस्या होती है।परिवहन पदाधिकारी को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए।