औरंगाबाद पुलिस क़ो मिली बड़ी सफलता अवैध हथियार निर्माण करने वाले सरगना को दबोचा,

2 Min Read
- विज्ञापन-

एक देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस समेत कई सामग्रियां बरामद

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।पुलिस को गुरुवार को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस के द्वारा ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ गांव में छापेमारी करते हुए अवैध हथियार निर्माण करने वाले एक सरगना को धर दबोचा गया है।जिसे गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है। जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ मो.अमानुल्लाह खान ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि ढिबरा थाना क्षेत्र के बनुआ गांव में अवैध तरीके से हथियार बनाने का कारोबार चल रहा है।

जानकारी मिलते ही एक टीम गठित करते हुए मुफस्सिल थाना एवं ढीबरा थाना की पुलिस के सहयोग से बनुआ गांव में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान हथियार बनाने वाले गिरोह के सरगना महादेव मिस्त्री को भागने के क्रम में धर दबोचा गया। पुलिस ने उसके घर से एक देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, तीन गिलास, दो कैंची, चार रेती, दो आरी, एक पेचकश, दो लकड़ी का टूटा हुआ बट, दो स्प्रिंग, हथियार बनाने में प्रयुक्त डाई मशीन, एक छोटी रिंग, 7 छेनी, तीन बैरलनुमा पाइप बरामद किया है। साथ ही साथ इस मामले में ढिबरा थाना में 79/23 दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ ने बताया कि अवैध हथियार निर्माण में लगे अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं

- Advertisement -
KhabriChacha.in

और इससे जुड़े अन्य नेटवर्क को तोड़ने की कोशिश की जा रही है।गौरतलब है कि औरंगाबाद पुलिस ने दो दिन पूर्व ही एक हथियार तस्कर को 700 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की थी।एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम ने बताया कि जिले में हथियार तस्करों एवं शीर्ष अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं और सफलता भी प्राप्त हो रही है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page