राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय के 2023-27 के नए बैच के छात्रों को बोधगया साइंस सेंटर का कराया गया भ्रमण

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय औरंगाबाद के इस वर्ष दाखिल 2023-27 बैच के छात्रों का इंडक्शन कार्यक्रम का समापन हो गया। इस मौके पर इन सभी छात्रों को महाविद्यालय प्रशासन के तरफ से बोधगया स्थित साइंस सेंटर का भ्रमण कराया गया।

- Advertisement -
Ad image

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि विज्ञान केंद्र में छात्रों को आधुनिक विज्ञान से जुड़ीं प्रदर्शनी देखने को मिलता है। विज्ञान केंद्र में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में भारत की गौरवशाली विरासत के बारे में बहुमूल्य जानकारी छात्रों को दी गयी।
प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने विज्ञान केंद्र भ्रमण के योजना के लिए विज्ञान प्रोधोगिकी व तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव व निदेशक सर को धन्यवाद दिया, जिनके कारण यह सम्भव हो पाया, साथ हीं उन्होंने विज्ञान केंद्र बोधगया के इंचार्ज डॉ राजन सरकार एवं उनकी टीम को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

छात्रों में इस विज्ञान केंद्र के भ्रमण के दौरान काफी उत्साह एवं उत्सुकता देखने को मिला।इस टूर के लिए महाविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ रॉय चन्द्रशेखर प्रसाद, प्रो. आरती कुमारी एवं प्रो. चंदन कुमार को कोऑर्डिनेटर बनाया गया था।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही महाविद्यालय के प्राचार्य ने इस विज्ञान टूर के साथ नए बैच के इंडक्शन प्रोग्राम के समापन पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापकों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page