औरंगाबाद। सदर प्रखंड के यारी गांव स्थित संत जेवियर हाई स्कूल में शनिवार को एक कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं भविष्य के भविष्य निर्माण के लिए आईआईटी एवं मेडिकल की तैयारी करने वाली देश की एक प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थान के द्वारा मार्गदर्शित किया गया।
इस मौके पर उन सभी छात्र-छात्राओं को दसवीं एवं 12वीं बोर्ड के बाद किस क्षेत्र में कामयाबी के अवसर हैं और उनका भविष्य कैसे उज्ज्वल होगा इस विषय में जानकारी दी गई।साथ ही साथ कोचिंग संस्थान द्वारा छात्र-छात्राएं भविष्य निर्माण की दिशा में आगे कैसे बढ़े इसकी जानकारी दी गई।
कोचिंग संस्थान के विशेषज्ञों ने छात्र-छात्राओं के आईक्यू को भी जांचा और परखा।तत्पश्चात उन्हें आगे कुछ कर गुजरने के लिए प्रेरित किया। बताया गया कि 12वीं के बाद बच्चे यह निर्णय नहीं ले पाते हैं कि उन्हें आगे क्या करना है। ऐसी स्थिति में उन्हें इसकी विस्तृत जानकारी दी गई कि वह आगे की तैयारी किस क्षेत्र में कैसे और कब करें। इस मौके पर विद्यालय के कई शिक्षक शक्षिकाएं मौजूद रहे।