सीता कुंड एवं सीता पथ में विलंब से सफाई शुरू होने पर गया नगर आयुक्त ने लगाया कड़ी फटकार

2 Min Read
- विज्ञापन-

कहा समय से सफाई कर्मियों को लगाकर अच्छे से सफाई करे सुनिश्चित

- Advertisement -
Ad image

                           राजेश मिश्रा 

गया।अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा बुधवार को सुबह 6.00 बजे मेला क्षेत्र के देव घाट, विष्णुपद मंदिर , सीता पथ, सीताकुंड एवं अक्षय वट का निरीक्षण किया गया।देवघाट के निरीक्षण में सफाई अच्छी पाई गई, सफाई कर्मियों द्वारा सफाई की जा रही थी।मंदिर की सफाई का निरीक्षण किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मंदिर में फिसलन रोकने वाला कार्पेट बिछवाने का निर्देश दिया गया।सीताकुंड एवं सीता पथ के निरीक्षण में सफाई कर्मियों के देर से सफाई कार्य में लगने पर फटकार लगाई गई। आउटसोर्स एजेंसी के सुपरवाइजर को चेतावनी दी गई की समय से सफाई कर्मियों को लगाकर अच्छे से सफाई एवं लगातार झाड़ू लगवाएं अन्यथा कार्य्यवायी की जायेगी।नदी में आ रहे गाद पर देव घाट एवं सीताकुंड पर नेट लगवाने का निर्देश दिया गया।अक्षय वट के निरीक्षण के क्रम में सफाई में थोड़ी कमी पाई गई।

भिड़ अधिक थी। सुपरवाइजर को निर्देश दिया गया की लगातार पिंड सामग्रियों को हटवाते रहें एवं झाड़ू लगवाते रहें, रुक्मिणी तालाब के सीढ़ियों को रगड़कर सफाई कराने एवं चुना ब्लीचिंग का छिड़काव करवाने का निर्देश दिया गया। द्वितीय पाली में समय पर मजदूर लगवाने का निर्देश दिया गया।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page