गजना धाम में दशहरा के अवसर पर रामलीला एवं प्रवचन का होगा आयोजन, धाम के सौन्दर्यीकरण हेतु लिए गये कई निर्णय

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। गजना न्यास समिति की एक बैठक गजना धाम परिसर में महंत अवध बिहारी दास की अध्यक्षता में संपन्न हुई।न्यास समिति के सचिव सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने बताया कि नवरात्र के शुभ अवसर पर दुर्गा पाठ करने करने का निर्णय लिया है। साथ ही सम्पूर्ण नवरात्रा में रामलीला या प्रवचन करने का भी निर्णय लिया गया ।

- Advertisement -
Ad image

अन्य प्रस्ताव के जरिए गजना धाम के सौन्दर्यीकरण हेतु विभिन्न निर्माण कार्य कराने का निर्णय लिया गया । इसके तहत नवनिर्मित गेट तथा मंदिर के मुख्य द्वार और निकास द्वारा पर नवनिर्मित निर्माण कार्य का रंग रोगन कराने और आधुनिक और आकर्षक किवाड़ लगवाने कई निर्णय लिया गया।

इसके अलावा पंचदेव धाम वैदिक धर्मशाला की ऊपरी तले का निर्माण और धाम के दक्षिणी और के गेट को आकर्षक बनाने का भी निर्णय लिया गया। आगामी छठ मे ब्रत्तियों की सुबिधा हेतु सफाई, लाइटिंग एवं पानी के विशेष सुविधा उपलब्ध कराने निर्णय लिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक में न्यास समिति के वरीय सदस्य भृगुनाथ सिंह, कर्मदेव राम, अरुण कुमार सिंह, अरविंद कुमार सिंह, अरुण मेहता, मिथिलेश चंद्रवंशी, अनिल कुमार सिंह, पूर्व मुखिया टूना सिंह एवं धनंजय सिंह, जयराम सिंह आदि उपस्थित थे।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page