राजेश मिश्रा
औरंगाबाद।जिले में रविवार को गांधी जयंती के एक दिन पूर्व स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय के कर्मियों ने सफाई अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही सड़क किनारे पड़े कचरे को बैंक कर्मियों के द्वारा एकत्रित कर डस्टबिन में डाला गया,इस अभियान में एसबीआई क्षेत्रीय कार्यालय एवं नजदीकी शाखा से आए सभी कर्मी उपस्थित रहे।
उक्त अवसर पर बैंक अधिकारी गोपाल कुमार एवं फहीम रिजवी ने बताया कि बापू ने स्वच्छ भारत का सपना देखा था और सभी लोगों क़ो भी इस मुहिम से जुड़कर अपने आसपास के क्षेत्र में सफाई करनी चाहिए ताकि यह मिशन पूरी तरह से सफल हो सके क्योंकि गंदगी से कई प्रकार के गंभीर बीमारी उत्पन्न होते हैं। इसलिए अपने आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई का जरूर ध्यान रखें।
और यह तभी संभव होगा जब सभी लोग जन भागीदारी के साथ इस कार्यक्रम में हाथ बढ़ाएंगे वहीं मुख्य शाखा के ऋण अधिकारी अभिषेक झा ने सभी लोगों से विनम्र अपील की स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम से जुड़कर बापू द्वारा देखे गए सपनों को साकार करे उक्त अवसर पर बैंक अधिकारी फहीम रिजवी, गोपाल कुमार, एटीएम इंचार्ज जितेंद्र कुमार,प्रकाश रजनीश, जितेंद्र कुमार के अलावा निजीकर्मी अमित कुमार एवं महेश कुमार के अलावा सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।