रामशिला में और अतिरिक्त एलईडी लाइट लगाने का दिया निर्देश।
राजेश मिश्रा
गया।अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से. नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा दिनांक 30.09.23 को रामशिला एवं रामकुण्ड में पड़ने वाले पिंड को देखते हुए रामशिला एवं रामकुण्ड का जायजा लिया गया।रामशिला एवं रामकुण्ड की सफाई अच्छी पाई गई। रामकुंड के सभी लाइट जलते हुए पाए गए, रामकुंड पर में एक नया हाईमस्ट लाइट नगर निगम के द्वारा लगवाया गया है जिस पर आस पास के नागरिकों द्वारा धन्यवाद किया गया, रामशिला में और अतिरिक्त एलईडी लाइट लगवाने का निर्देश दिया गया।
रामकुंड में नगर निगम द्वारा पंशाला की व्यवस्था की गई है जिसका भी निरीक्षण किया गया। पंशाला में मजदूर पाए गए, पानी की अच्छी व्यवस्था की गई है। रामकुंड में दो aerator है जिसमे से एक कार्य करते हुए पाया गया, दूसरे कुछ खराबी आ जाने के कारण बंद पाया, अविलंब उसे ठीक कराकर चालू कराने का निर्देश देव नंदन प्रसाद कनीय अभियंता को दिया गया।रामकुंड में गिरे हुए पेड़ को नगर आयुक्त द्वारा वन विभाग से समन्वय कर हटवाया गया।
सिंधु शेखर मिश्र, वार्ड निरीक्षक को निर्देश दिया गया की रामकुंड में पिंड हो जाने के बाद सायं में पानी से धुलवाएं एवं सीढ़ियों को ब्रश से रगड़कर सफाई कराएं, जितने मजदूर रामशिला एवं रामकुण्ड के लिए आवंटित किए गए हैं, सभी को लगाकर अच्छी तरह से सफाई कराएं, शिकायत आने पर अनुशासनिक कार्यवाही की जाएगी, शिंधु मिश्र के साथ एक अतिरिक्त सफाई जमादार को मेला अवधि के लिए लगाया गया।रामशिला रोड, रामशिला वेदी एवं रामकुंड की और अच्छी तरह से सफाई कराने एवं नियमित रूप से चुना ब्लीचिंग का छिड़काव कराने का निर्देश दिया गया।