औरंगाबाद: देव थाना क्षेत्र के बारा गांव में रविवार की शाम वज्रपात की चपेट में आने से एक तीस वर्षीय युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान गांव के ही राजकुमार सिंह के पुत्र हरेंद्र सिंह के रूप में की गई है। हरेंद्र सिंह अपने घर के इकलौते संतान थे।वे अपने पीछे एक तीन वर्ष और एक डेढ़ वर्षीय पुत्र को छोड़ गए हैं।घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है और राजकुमार सिंह अपने इकलौते बेटे की मौत पर रो रोकर बेहोश हुए जा रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की शाम बारिश को देखते हुए हरेंद्र गांव के ही ग्रामीण बलेंद्र यादव के साथ बधार की तरफ चर रहे मवेशियों को लाने गए ताकि उन्हें बारिश से बचाते हुए घर में बांध दें।लेकिन जैसे ही वे बधार की तरफ बढ़े अचानक तेज गति से बिजली कड़की और वे वज्रपात की चपेट में आ गए।साथ में रहे बलेंद्र यादव थोड़ी दूर होने के कारण इस हादसे से बाल बाल बच गए।लेकिन वे भी आंशिक रूप से इसके चपेट में आ गए।
वज्रपात की आवाज सुनकर ग्रामीण बधार की तरफ दौड़ पड़े और दोनो को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया।जहां चिकित्सकों ने हरेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया और बलेंद्र सिंह को भर्ती कर उनका इलाज शुरू कर दिया।इस हादसे की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस पोस्टमार्टम की कारवाई में जुट गई है।