औरंगाबाद। एक ओर जहां बुधवार की रात से ही बहने अपनी भाइयों की कलाई पर राखियां बांध कर उनकी सलामती की कामना कर रही थी और उनके द्वारा अपनी बहन की रक्षा के लिए संकल्प लिए जा रहे थे। वही दूसरी ओर खलनायक बने एक भाई द्वारा अपनी छोटी बहन की जमकर पिटाई की जा रही थी।
जख्मी होने के बाद घायल हुई बहन को इलाज के लिए गुरुवार की रात सदर अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां वह इलाजरत है। मामला दाउदनगर थाना क्षेत्र के धनाव गांव का है। जख्मी किशोरी की पहचान उसी गांव के रामप्रवेश राम के 15 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार रामप्रवेश राम का दो जगह मकान है. एक मकान दाउदनगर थाना क्षेत्र के धनाव गांव में है तो दूसरा मकान हसपुरा थाना क्षेत्र के डिहुरी गांव में है।
सदर अस्पताल में इलाज के दौरान किशोरी रानी ने बताया कि वी से उतरने के दौरान उसकी बड़ी भाभी रजंती देवी गिरकर घायल हो गई। सीढ़ी से गिरने के बाद उसकी भाभी रजंती ने खाना नही खाया जिससे उसकी तबियत बिगड़ गई।भाभी के गिरने की सूचना पर भाई हरेंद्र जो कि ट्रक चालक है घर पहुंचा और पत्नी से कारण पूछे बिना ही घर का चूल्हा तोड़ डाला तथा बर्तन फेंक दिया।
भाई के द्वारा ऐसा करता देख जब रानी ने रोकना चाहा तो उसने बहन पर ही पूरा गुस्सा उतार दिया।जिससे वह जख्मी हो गई। मारपीट के बाद हरेंद्र पत्नी व बहन का इलाज कराये बिना ही बाहर चला गया। सूचना पर दूसरे घर पर रह रहे परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे और दोनो को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल दाउदनगर ले जाया गया। जहां से प्रारंभिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने दोनो को सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
सदर अस्पताल में भी इलाज के दौरान हरेंद्र अस्पताल पहुंचा और वहा भी अपनी बहन रानी के साथ मारपीट की व परिजनों से बेवजह उलझ गया।जिसकी सूचना महिला थाना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची महिला थाना पुलिस ने हरेंद्र को हिरासत में लिया और थाना लाई।
महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि बेवजह शक के आधार पर बहन की पिटाई व परिजनों से बेवजह उलझने के कारण हरेंद्र को हिरासत में लिया गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में उसके बहन के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।