छात्रा का वीडियो वायरल करने कि धमकी देने वाला आरोपित गिरफ्तार, शिकायत के बाद महिला थाना ने की त्वरित कार्रवाई

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद. शहर के नेशनल हाईवे स्थित एक होटल में छात्रा से दुष्कर्म के बाद वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने वाले आरोपित को महिला थाना की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपित की पहचान झारखंड के पलामू जिले के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोलीडीह गांव निवासी सागर कुमार के रूप में हुई है. वैसे पीड़िता मदनपुर प्रखंड के सलैया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहनेवाली है.

- Advertisement -
Ad image

पूरा मामला यह है कि दो महीने पूर्व 27 जून को आरोपित शादी का झांसा देकर छात्रा को एक होटल में बुलाया और दुष्कर्म किया. इसके बाद वीडियो भी बना ली. वीडियो बनाने के बाद युवक वीडियो वायरल करने की धमकी देने लगा. इस मामले में छात्रा द्वारा महिला थाना में एक लिखित आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गयी. पीड़िता ने पुलिस को कहा कि शादी का झांसा देकर युवक उसके साथ दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद महिला थाना की पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया और त्वरित कार्रवाई की. महिला थानाध्यक्ष आरती कुमारी ने बताया कि पीड़िता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. हालांकि उसी दौरान जानकारी मिली कि आरोपित कॉल कर के छात्रा को किसी जगह पर बुला रहा था. वरना वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था. उसी दौरान उस युवक को नेशनल हाईवे स्थित एक होटल के समीप से गिरफ्तार कर लिया गया.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

थानाध्यक्ष ने कहा कि पीड़िता का कोर्ट में बयान कराया जा चुका है. सदर अस्पताल में पीड़िता की मेडिकल जांच भी कराई गई. इधर गिरफ्तार आरोपित से पूछताछ के बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page