औरंगाबाद। औरंगाबाद के जम्होर थाना क्षेत्र के करहारा गांव से एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां शनिवार की रात अपने पिता की मौत के सदमे को नही बर्दास्त करने से एक 38 वर्षीय पुलिस के जवान की मौत हो गई। मृतक जवान की पहचान गांव के ही प्रीतेश कुमार के रूप में की गई है. जो समस्तीपुर मंडल कारा में कार्यरत थे. चौबीस घंटे के अंदर घर में हुई दो मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उनका री रोकर बुरा हाल हो गया.
रविवार की सुबह 9 बजे प्रितेश के शव का पोस्टमार्टम करा रहे उनके बड़े भाई मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रितेश अभी समस्तीपुर में ट्रेनिंग कर रहा था और ट्रेनिंग के बाद उसका प्रमोशन जमादार के पद पर होना था. लेकिन इसी बीच पिता रामचंद्र सिंह की मौत हो गयी.
पिता मौत कि खबर सुनकर वह दो दिनों की छुट्टी लेकर गांव आया हुआ था. पिता की मौत के बाद वह काफी विचलित हो गया था.शनिवार की रात उसकी तबियत बिगड़ गयी जिसे लेकर सदर अस्पताल लाया गया. मगर यहाँ चिकित्स्कों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बड़े भाई ने बताया कि पिता कि मौत के सदमे को वह बर्दास्त नही कर सका जिसके कारण उसकी मौत ही गयी. इधर नगर थाना पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को रविवार की सुबह 9:30 बजे सौंप दिया है.