औरंगाबाद। नगर थाना पुलिस ने शहर के कर्मा रोड स्थित एक छड़ दुकान से ट्रैक्टर सहित 50 बंडल चोरी गए छड़ का बुधवार को उदभेदन कर लिया है और इस चोरी की घटना में शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
इस सम्बन्ध में नगर थानाध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि 21 अगस्त को कर्मा रोड के सीमेंट छड़ व्यवसाई सुनील कुमार सिंह ने नगर थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराते हुए बताया था कि उनके दुकान से ट्रैक्टर के साथ 50 बंडल छड़ की चोरी कर ली गई है.
जांच करते हुए ट्रैक्टर के साथ उनके चालक जयनन्दन कुमार एवं छड़ के खरीदार आकाश गौरव को गिरफ्तार कर लिया गया है.