चंद्रयान-3 की सफल लैंडिंग भारत के लिए ऐतिहासिक पल- पशुपति पारस
पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस को जान से मारने की धमकी मिली। केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने दिल्ली से पटना आने के बाद पार्टी कार्यालय में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 22 अगस्त को रात्रि 12 बजे मेरे सरकारी आवास नई दिल्ली के टेलीफोन पर एक अज्ञात व्यक्ति मोबाईल न 9535526056 से हाजीपुर के संसदीय सीट को लेकर जान से मारने की धमकी दी जा रही है।
जिसकी शिकायत पार्लियामेंट स्ट्रीट थाना, नई दिल्ली में की गई है। आगे श्री पारस ने कहा कि पार्टी टूटने के बाद दो बार मुझपर हमला हो चुका है। जब हम केन्द्र में मंत्री बनकर पहली बार संसदीय क्षेत्र हाजीपुर गये उस समय हमला हुआ फिर बाबा चैहरमल मेला में जाने के उपरांत वहां भी असमाजिक तत्वों ने मुझपर हमला किया। श्री पारस ने मीडिया को स्पष्ट करते हुए कहा कि मैं हाजीपुर लोकसभा की सीट से ही चुनाव लड़ूगाँ।
लोजपा के संस्थापक एवं मेरे बड़े भाई स्व0 रामविलास पासवान 1977 से हाजीपुर की जनता की सेवा की उस समय से यानी 53 साल से हाजीपुर की जनता की सेवा करते आ रहा हूँ और वहां जो प्यार और सम्मान लोगों ने दिया उस सम्मान को कभी भी भुलाया नही जा सकता है इसलिए मैं स्पष्ट शब्दों में कहना चाहता हूँ कि मैं हाजीपुर लोकसभा सीट पर हर हाल में चुनाव लड़ूगाँ, कोई ताकत मुझे हाजीपुर लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने से नही रोक सकती।
आगे श्री पारस ने कहा कि जिनको जमुई के जनता ने दो बार चुनाव जिताकर लोकसभा में भेजा वहां के जनता के साथ धोखा देने का काम किया जा रहा है। पार्टी क राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने गृहमंत्री श्री अमित शाह जी से अपने नेता व केन्द्रीय मंत्री श्री पशुपति कुमार की अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की मांग की तथा ऐसे असमाजिक व्यक्ति को शीघ्र गिरफ्तार कर कारवाई करने की माँग की जिससे ऐसी घटना की पुनर्रावृति नही हो सके।
प्रदेश प्रवक्ता ललन चन्द्रवंशी ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री श्री पारस ने कहा कि चंद्रयान-3 की सफलतापूर्वक लैंडिंग भारत के लिए गर्व की बात है आज का दिन ऐतिहासिक होगा इस ऐतिहासिक कार्य के लिए इसरो के वैज्ञानिकों को बधाई देता हूँ।