औरंगाबाद । अखिल भारतीय राहुल गांधी यूथ बिग्रेड के प्रदेश अध्यक्ष मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान के नेतृत्व में शनिवार को सिविल सर्जन एवं सदर अस्पताल उपाधीक्षक के खिलाफ अस्पताल की बदहाल हो रही व्यवस्था के खिलाफ प्रदर्शन किया गया और जिला प्रशासन से मामले में संज्ञान लेकर कार्रवाई की मांग की गई।
प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने कहा कि सदर अस्पताल में दलाल सक्रिय हैं। जो यहां के मरीजों को बहला फुसलाकर निजी क्लीनिक पहुंचाते हैं। क्योंकि अस्पताल में सिजेरियन सीएस एवं डीएस की लापरवाही के कारण बंद है। जिसके कारण मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और इसका फायदा दलाल उठा रहे हैं और मरीजों को व्यवस्था का हवाला देकर निजी क्लीनिक पहुंचा रहे हैं।
सल्लू ने बताया कि सदर अस्पताल में तीन जनरल सर्जन, दो आर्थोपेडिक सर्जन और चार स्त्री रोग विशेषज्ञ कुल 9 सर्जन पदस्थापित हैं।लेकिन 4-5 महीने से यहां सर्जरी नहीं हुई है। अधिकारियों द्वारा बेहोशी के चिकित्सक का न होने का बहाना बनाया जाता है।जबकि सीएचसी और पीएचसी में बिना एनेस्थेटिस्ट के सर्जरी हो रही है, कैसे? तो फिर ऐसी ही व्यवस्था सदर अस्पताल के लिए क्यों नहीं की जा सकती।
उन्होंने कहा कि अस्पताल के बुनियादी ढांचे पर इतना खर्च करने के बाद भी मरीजों को लाभ नहीं मिल रहा है और उनकी जेब निजी क्लीनिक में ढीली हो जा रही है। उन्होंने कहा कि महिला मरीजों के साथ भी यही हालत है।वही जब इस मामले की जानकारी के लिए सिविल सर्जन रवि भूषण श्रीवास्तव से जानकारी लेने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल नंबर नेटवर्क से बाहर बताया।