औरंगाबाद, 29 अप्रैल 2025: सामुदायिक कक्षाओं के सफल संचालन एवं शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के उद्देश्य से आज इंपीरियल होटल, एमजी रोड, औरंगाबाद में चैंपियन शिक्षक सेवकों की एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत चेतना सत्र के अंतर्गत प्रार्थना एवं बाल गीत के साथ हुई, जिससे उपस्थितजनों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ।
कार्यशाला का शुभारंभ पिरामल फाउंडेशन के ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक श्री शादाब आलम द्वारा किया गया। प्रारंभ में विगत सामुदायिक कक्षाओं के संचालन से संबंधित वीडियो प्रस्तुति दी गई, जिसने प्रतिभागियों को प्रेरणा दी और उनके कार्य की महत्ता को उजागर किया।
प्रोग्राम लीडर श्री अहमद रज़ा द्वारा ASER डेटा के माध्यम से बच्चों की वर्तमान शैक्षिक स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। इसके पश्चात् सभी प्रखंडों के चैंपियन शिक्षक सेवकों तथा पिरामल फाउंडेशन की टीम ने आगामी छह महीनों के लिए एक समन्वित कार्य योजना तैयार की।
कार्य योजना के बाद श्री अहमद रज़ा एवं श्रीमती स्पृहा द्वारा ग्रेड स्तर की योग्यता (ग्रेड लेवल लर्निंग आउटकम्स) पर गहन चर्चा की गई, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि किस स्तर पर बच्चों की दक्षता को मापा जा सकता है एवं उन्हें और बेहतर करने की दिशा में कार्य किया जा सकता है।
अंत में श्री शादाब आलम द्वारा “कम्युनिटी लीडर” की भूमिका, उसकी ज़रूरत और उसे प्रभावशाली बनाने की रणनीतियों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया।
इस अवसर पर श्री प्रभात कुमार (सीनियर प्रोग्राम मैनेजर), श्री जितेंद्र, श्री विश्वास, श्रीमती स्पृहा, श्रीमती प्रीति मिश्रा सहित अन्य प्रोग्राम लीडर एवं सभी 11 प्रखंडों से गांधी फेलो, 146 चैंपियन शिक्षक सेवक, 5 शिक्षक सेवक अध्यक्ष व 9 सचिव उपस्थित रहे।