जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री की द्वारा मंडे फॉलो अप बैठक में की गई विभिन्न कार्यों की समीक्षा

6 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में सोमवार को श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा समाहरणालय के सभा कक्ष में मंडे फॉलो अप मीटिंग एवं जिला समन्वय समिति का बैठक आयोजित की गई।

- Advertisement -
Ad image

इस बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों के कार्यों एवं उसकी प्रगति की समीक्षा की गई एवं संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा डॉ आंबेडकर समग्र सेवा अभियान योजना अंतर्गत आयोजित शिविर में प्राप्त आवेदन एवं निष्पादन से संबंधित का समीक्षा किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

समीक्षा के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा औरंगाबाद एवं ओबरा प्रखंड में दिनांक-19 अप्रैल को आयोजित शिविर में राशन कार्ड से संबंधित कम आवेदन आने पर असंतोष व्यक्त करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी को शिविर से पूर्व आवेदन प्राप्त कर निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

अनुमंडल पदाधिकारी दाउदनगर को निर्देश दिया गया कि आयोजित शिविर में सभी प्रखंड खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी स्वयं मौजूद रहकर राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों को निष्पादन करायें।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारीयों को अपने-अपने विभाग से संबंधित शिविर से प्राप्त आवेदनों को निष्पादन हेतु मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा मंडे फॉल अप मीटिंग में प्राप्त विभागवार एजेंडा का पीपीटी के माध्यम से अवलोकन किया गया एवं निष्पादन हेतु संबंधित पदाधिकारी के आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला समन्वय समिति की बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत जिला स्तर, सदर अनुमंडल के स्तर एवं दाउदनगर अनुमंडल सदर के स्तर पर दायर लंबित परिवाद का पीपीटी के माध्यम से समीक्षा किया गया एवं सभी संबंधित पदाधिकारी को अपने विभाग अंतर्गत लंबित मामलों की सूची प्राप्त कर इसका त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त समीक्षा क्रम में पाया गया जिला में विभिन्न विभागों से सीपीग्राम से संबंधित 04 आवेदन, ई-डैशबोर्ड पर 217 आवेदन एवं “जनता के दरबार में मुख्यमंत्री” कार्यक्रम से संबंधित 69 आवेदन लंबित हैं। इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी द्वारा लंबित मामलों को यथाशीघ्र पूर्ण करने का आदेश दिया गया।

जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड, अनुमंडल एवं जिला स्तर पर लोक सेवा के अधिकार (आरटीपीएस) अंतर्गत विभिन्न सेवाओं आवासीय/जाति/आय/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस एवं जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र इत्यादि से संबंधित लंबित मामलों की समीक्षा की गई एवं इसका त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश सभी अंचल अधिकारियों एवं प्रखंड विकास पदाधिकारियों को दिया गया।

इसके अतिरिक्त पेंशन, पारिवारिक लाभ, ऑनलाइन एवं ऑफलाइन राशन कार्ड, एलपीसी के लंबित आवेदनों की समीक्षा की गई एवं इसका यथाशीघ्र निष्पादन करने हेतु संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इसके पश्चात जिला पदाधिकारी द्वारा जिला विधि शाखा में लंबित CWJC एवं MJC वादों की विभाग वार समीक्षा की गई एवं सभी संबंधित पदाधिकारियों को ससमय प्रति शपथ पत्र दायर कर जिला विधि शाखा में प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

पीएचडी विभाग समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि पंचायती राज विभाग द्वारा हस्तांतरित वार्डों में छूटे हुए टोलों की संख्या 1163 है। सभी छुटे हुई टोला में कार्य करने हेतु संबंधित अंचल अधिकारियों से एनओसी प्राप्त किया जाना है। जिसमें कुल 644अदद एनओसी प्राप्त है शेष 499 अदद विभिन्न अंचलों से प्राप्त किया जाना बाकी है। जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित अंचल अधिकारी को यथाशीघ्र एनओसी निर्गत करने का निर्देश दिया गया।

समेकित बाल विकास सेवाएं(Icds) विभाग का समीक्षा किया गया। समीक्षा क्रम में आंगनबाड़ी भवन की निर्माण, मरम्मती, पेयजल एवं शौचालय आदि की समीक्षा की गयी। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(Icds) द्वारा बताया गया की 174 आंगनबाड़ी केंद्र

निर्माण हेतु भूमि चयन कर लिया गया है अंचल अधिकारी द्वारा एनओसी की प्रक्रिया अभी बाकी है। इसके अतिरिक्त 173 आंगनबाड़ी केंद्र भवन की मरम्मती हेतु जिला पंचायती राज विभाग, भवन निर्माण विभाग एवं जिला योजना विभाग के पास प्रस्ताव भेजा गया है।

स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान डीपीएम (स्वास्थ्य) द्वारा द्वारा बताया गया कि जिले के सभी नगर निकायों में अर्बन हेल्थ एंड वेयलनेस सेंटर स्थापित किए जाने हैं जिसके लिए 60’×40′ भूमि की आवश्यकता है व

इसके अतिरिक्त माननीय विधायक एवं माननीय विधान परिषद के प्रस्ताव के अनुसार जिले गांव में हेल्थ सेंटर बनाया जाना है जिसके लिए भूमि की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी अंचल अधिकारी को भूमि चयनकर शीघ्र एनओसी प्रदान करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अन्य विभागों का भी समीक्षा किया गया संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।

इस बैठक में अपर समाहर्ता श्री ललित भूषण रंजन, अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी श्री जयप्रकाश नारायण, बंदोबस्त पदाधिकारी शैलेश कुमार, डीपीआरओ इफ्तेखार अहमद, जिला भूर्जन पदाधिकारी श्री सच्चिदानंद सुमन, सिविल सर्जन श्री विनोद कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता, मेराज जमील, सुश्री बेबी

प्रिया, जिला योजना पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती विनीता कुमारी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, सभी अंचल अधिकारी, तथा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page