डीएम नें गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की तैयारी को लेकर सिन्हा कॉलेज के खेल मैदान का किया भौतिक निरीक्षण किया

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में रविवार को जिला पदाधिकारी  श्रीकान्त शास्त्री एवं पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा

- Advertisement -
Ad image

बिहार गृह रक्षा वाहिनी के गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन की तैयारी को लेकर सिन्हा कॉलेज के खेल मैदान को भौतिक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा रनिंग ट्रैक, लॉग जंप, हाइ जंप,वेटिंग एरिया एवं अन्य शारीरिक गतिविधियों की तैयारियों की विस्तृत जानकारी लिया गया.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस दौरान उन्होंने ट्रैक का निर्माण शीघ्र करा लेने सहित अन्य तैयारियों को भी जल्द पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया गया। कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल को मैदान के समतलीकरण का कार्य शीघ्र पूर्ण करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान पर अपर समाहर्ता ललित भूषण रंजन,अपर समाहर्ता आपदा  उपेंद्र पंडित, बंदोबस्त पदाधिकारी  शैलेश कुमार दास, पंचायती राज पदाधिकारी इफ्तेखार अहमद, जिला योजना पदाधिकारी  अविनाश प्रकाश, सामान्य शाखा प्रभारी श्रीमती रत्ना प्रियदर्शनी, सदर एसडीपीओ,सिविल सर्जन, जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल एवं जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share this Article

You cannot copy content of this page