मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमराज बिगहा में हुई एक व्यक्ति की हत्या का पुलिस ने किया उद्भेदन,छह घंटे में एक अभियुक्त गिरफ्तार

3 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हेमराज बिगहा में मारपीट कर एक व्यक्ति की हत्या किए जाने के मामले को पुलिस ने महज छह घंटे में ही उद्भेदन कर लिया है और उक्त घटना में शामिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना से संबंधित मामले को लेकर शनिवार की शाम चार बजे सदर अनुमंडल पुलिस

- Advertisement -
Ad image

पदाधिकारी 1 संजय कुमार पांडेय ने एक प्रेसवार्ता आयोजित कर अनुसंधान की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 25 अप्रैल को मुफस्सिल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम मेघराज बिगहा में एक परिवार के दो पक्षों के बीच घरेलू विवाद को लेकर मारपीट की घटना घटित हुई है। जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया है।उसे सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु

औरंगाबाद पुलिस द्वारा घटनास्थल पर पहुंच कर उक्त जख्मी व्यक्ति को इलाज हेतु सदर अस्पताल औरंगाबाद भेजा गया। तत्पश्चात आसपास के लोगों का बयान दर्ज किया गया। उक्त घायल व्यक्ति का इलाज के क्रम में सदर अस्पताल में मौत हो गई। इस संदर्भ में मुफस्सिल थाना कांड संख्या 149/25 में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

एफएसएल टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के नेतृत्व एक एसआईटी का गठन कर कांड में संलिप्त अभियुक्त की अभिलंब गिरफ्तारी हेतु मुझे निर्देशित किया गया। गठित एसआईटी के द्वारा सूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस, तकनीकी अनुसंधान के आधार पर विशेष छापेमारी अभियान चलाकर घटना में सम्मिलित एक अभियुक्त को 6 घंटे के अंदर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने

स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि उसने आपसी विवाद एवं रंजिश में अपने अन्य भाइयों एवं परिवारजनों के साथ मिलकर लाठी एवं डंडे से मिश्री चौधरी का सिर पीट-पीटकर फोड़ दिया। जिससे उनकी मृत्यु हो गई। कांड में संलिप्त अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जेल भेजा जा रहा है। कांड में संलिपित अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है जल्द ही गिरफ्तार सुनिश्चित कर ली जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान हेमराज बिगहा निवासी धनेश्वर चौधरी के पुत्र संतोष चौधरी के रूप में की गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page