औरंगाबाद।शहर के समाहरणालय समीप स्थित अनुग्रह स्मारक से शनिवार की शाम साढ़े सात बजे जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में कांग्रेस पार्टी ने जिला कार्यकारी अध्यक्ष महेंद्र यादव के नेतृत्व में एक कैंडल मार्च निकाला गया। कैंडल मार्च अनुग्रह स्मारक से निकलकर कचहरी मोड़ होते हुए रमेश चौक तक
पहुंची जहां आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों की आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की। कैंडल मार्च में शामिल नेताओं ने इस हमले को सरकार की खुफिया एजेंसी की नाकामी बताया और केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया। नेताओं ने पुलवामा हमले की भी चर्चा की और कहा देश में आतंक को खत्म करने का दावा करने वाले मोदी जी घटनास्थल तक नहीं पहुंचे। लेकिन राहुल गांधी ने अपनी अमेरिका
की यात्रा छोड़कर पीड़ित परिवार से मिले। एनडीए सरकार इस आतंकी हमले को राजनीतिक रूप देकर बिहार चुनाव में फायदा लेना चाहती हैं।जो संभव नहीं हैं। कांग्रेस नेताओं ने एकमत से आतंकवादियों के द्वारा किए गए घृणित और कार्यतापूर्ण हमले की निंदा की और कहा कि इस संकट की घड़ी में पूरे राष्ट्र की जनता आतंकियों के खिलाफ है। नेताओं ने सरकार से अपील की है यह
समय की मांग है कि सरकार आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़े और सभी मृतकों के परिवार के साथ हमेशा खड़ा रहे। इस कैंडल मार्च में कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, अरविंद सिंह, कांग्रेस नेता राशिद अली खान, चुलबुल सिंह, धीरेंद्र कुमार सिंह, अजय कुमार सिंह, बबुआ सिंह, शकील अंसारी, इरफान अंसारी, आदित्य सिंह, उदय पासवान आदि मौजूद रहे।