जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री नें अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर एवं महिला संवाद कार्यक्रम का किया निरीक्षण 

4 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में शनिवार को श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के द्वारा जिले में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर एवं महिला संवाद कार्यक्रम का निरीक्षण किया गया।

- Advertisement -
Ad image

जिला पदाधिकारी महोदयद्वारा सर्वप्रथम ओबरा प्रखंड के बभण्डीहा पंचायत अंतर्गत कोराइपुर गांव में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर का निरीक्षण किया गया.

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा शिविर में उपस्थित शिविर प्रभारी से अब तक कुल प्राप्त आवेदनों का अवलोकन किया गया प्राप्त आवेदन में अधिकांशत: राशन कार्ड, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र,आधार कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना,हर घर नल जल योजना एवं नाली गली योजना से संबंधित पाया गया। सभी प्राप्त आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड करते हुए संबंधित पदाधिकारी को आवेदन ऑन द स्पॉट निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

निरीक्षण के क्रम में पाया गया कि एक महिला द्वारा 04 महीना पहले राशन कार्ड हेतु अप्लाई किया गया था लेकिन अब तक राशन कार्ड न बनने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए आज ही राशन कार्ड बनाने का निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा आयोजित शिविर में रानी कुमारी, रवि कुमार एवं अन्य आवेदक को जन्म प्रमाण पत्र वितरण किया गया।

इसके अतिरिक्त शिविर में उपस्थित ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि मध्य विद्यालय कोराइपुर में प्रधानाध्यापक विनय कुमार के द्वारा छात्रों का नामांकन नहीं किया जा रहा है। जिस पर जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा तुरंत स्कूल पहुंचकर प्रधानाध्यापक को फटकार लगाते हुए छात्र एवं छात्राओं का नामांकन करवाया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा नामांकन में कोताही बरतने पर जिला शिक्षा पदाधिकारी से दूरभाष पर बात कर मध्य विद्यालय कोराइपुर के प्रधानाध्यापक विनय कुमार को स्पष्टीकरण करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ओबरा प्रखंड के अभिलौना पंचायत अंतर्गत प्रेम बिगहा गांव में आयोजित डा. अंबेडकर समग्र सेवा अभियान शिविर का निरीक्षण कर शिविर में प्राप्त आवेदनों को संबंधित पदाधिकारी को ऑन द स्पॉट निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा ओबरा प्रखंड के कारा में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में भाग लिया गया. संवाद कार्यक्रम के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा एलइडी टीवी रथ पर चल रहे सरकार के योजनाओं से महिलाओं को रूबरू कराये एवं सभी महिलाओं को जीविका से जुड़ने का सलाह दिये।उन्होंने बताया कि कहा सरकार

जीविका के माध्यम से महिलाओं के रोजगार हेतु बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है। सरकार द्वारा महिलाओं के उत्थान के लिए बहुत सारी योजनाएं संचालित की जा रही हैं, अगर उसका फायदा आपको नहीं मिला हो तो यहां अपनी समस्या को नोट कारयें हम इसका निष्पादन करेंगे।

संवाद के क्रम में उपस्थित महिला आरती कुमारी, ग्राम राधे बिगहा,वार्ड नंबर- 10 के द्वारा बताया गया कि उनके घर तक बिजली के खंभा,नाली एवं रोड नहीं है। इसके अतिरिक्त अनीता देवी एवं अन्य महिलाओं के द्वारा भी अपनी समस्याओं जिला पदाधिकारी का समक्ष रखा गया। जिला पदाधिकारी महिला संवाद के क्रम में सभी महिलाओं का समस्या नोट करते हुए यथाशीघ्र समाधान करने का आश्वासन दिया गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page