औरंगाबाद।जिले के नवीनगर थाना क्षेत्र के एक गांव से 15 वर्षीय किशोरी के अपहरण का मामला प्रकाश में आया है.प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक दिनांक 23 अप्रैल की रात्रि परिजन घर में सोए हुए थे. तभी घर के ऊपर से अचानक अंकित कुमार सिंह. एवं अंकुश कुमार सिंह सहित चार-पांच अज्ञात लोग घुसकर रिवाल्वर भय
दिखाकर 15 वर्षीय किशोरी को जबरन घर से उठा ले गए. साथ हीं घर में रखे 10000 हजार रुपए भी साथ ले गए। साथ इन सबों के द्वारा धमकी दिया गया कि अगर ज्यादा शोर मचाएगा तो गोली मार देंगे. वही परिजन बबन सिंह का आरोप है कि इस अपहरण कांड में गांव के ही पम्मी देवी पति रूपेश सिंह का भी अहम भूमिका है
हालांकि परिजनों के द्वारा प्राथमिक की दर्ज कर दी गई है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।