अवैध संबंध में पत्नी नें हीं कराई थी पति की हत्या, पुलिस ने किया पर्दाफाश दो अभियुक्त गिरफ्तार

2 Min Read
- विज्ञापन-

राजेश मिश्रा

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद.जिले में शुक्रवार को बारूण थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि ग्राम-धुरी भुईयां बिगहा से बाड़ा जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति की टांगी से मार कर हत्या कर दी गई है।उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस द्वारा तत्क्षण घटनास्थल पर पहुंचकर आसपास के लोगो का बयान दर्ज किया गया है।

शव का पंचनामा तैयार कर अन्त्य परीक्षण हेतु सदर अस्पताल भेजा गया तत्पश्चात् एफएसएल टीम के द्वारा साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई कांड की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक अम्बरीष राहुल के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर वन संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में एक एसआइटी का गठन कर कांड के उद्भेदन की जिम्मेदारी सौंपी गई।सक्रिय पुलिसिंग के तहत पुलिस ने त्वरित

- Advertisement -
KhabriChacha.in

कार्रवाई करते हुए बारूण यानांतर्गत हत्या काण्ड के 02 अभियुक्त विजय राम और कौशल्या देवी को 06 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्तार कर लिया प्राप्त जानकारी के अनुसार दामोदर भुईया की पत्नी कौशल्या देवी का विजय राम के साथ अवैध संबंध रहने के कारण दोनो अभियुक्तों के द्वारा साजिश रचकर टांगी से हमला कर दामोदर भुईयां की हत्या कर दी गई है।गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ के

क्रम में अपना अपराध स्वीकार किया एवं अनुसंधान के क्रम में यह बात प्रकाश में आई है गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. पुलिस अब हत्या में प्रयुक्त टांगी को भी बरामद करते हुए विधि सम्मत कार्रवाई में जुट गई है।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page