जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में मृत हुए नागरिकों की आत्मा की शांति के लिए एकजुट इंडिया, एकजुट बिहार मिलकर करेंगे आतंक पर प्रहार के नारे के साथ शुक्रवार की शाम साढ़े सात बजे राष्ट्रीय जनता दल के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के नेताओं ने
शहर के जिला परिषद अतिथिगृह से रमेश चौक तक कैंडल मार्च निकाला। इस कैंडल मार्च में पूर्व विधायक सुरेश मेहता, वरीय राजद नेता इंजीनियर सुबोध कुमार सिंह, अनिल टाइगर, यूसुफ आजाद अंसारी, अशोक यादव, सुनील यादव आदि मौजूद रहे।
इस दौरान नेताओं ने कहा किसी भी कीमत पर देश में आतंक बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसको लेकर पूरा इंडिया गठबंधन के साथ साथ देश का हर नागरिक एकजुट है। नेताओं ने इस हमले में शामिल आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की हैं।