कम समय में होंगे अनुसंधान पुरे:विनय कुमार

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।पुलिस अधीक्षकके निर्देशानुसार जिले के पुलिस अनुसंधानकर्ता का माननीय सर्वोच्च न्यायालय नई दिल्ली द्वारा अनेश कुमार मामला एवं इससे सम्बन्धित अन्य मामलों में दिये गये दिशा निर्देश के आलोक में जिला अभियोजन कार्यालय औरंगाबाद के तत्वावधान में योजना भवन सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें विनय कुमार अनुमंडलीय अभियोजन

- Advertisement -
Ad image

पदाधिकारी दाउदनगर द्वारा विस्तृत प्रशिक्षण दिया गया, जिला अभियोजन पदाधिकारी दीपक कुमार सिन्हा और अनुमंडलीय अभियोजन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने अनुसंधानकर्ता के प्रश्नों और समस्याओं का समाधान किया, अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि इस कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि कंप्यूटराइज्ड अनुसंधान से अनुसंधान के समय में बचत होगी,

प्राथमिकी अनुसंधान कम्प्यूटरिकृत रहेंगे, साक्ष्य लैपटॉप में संग्रहीत रहेंगे, आरोपपत्र ओनलाइन दाखिल होंगे, अनुसंधान डेटा रिकॉर्ड होगा, स्टोर होगा, साझा होगा, न्यायधीश ओनलाइन अनुसंधान देख कर जमानत याचिका पर आसानी से निर्णय लें सकेंगे, संज्ञान लेने विलम्ब नहीं होगी, जिससे पेपरलेस अनुसंधान और भारतीय न्याय संहिता का उद्देश्य सफल होंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page