भाकपा माले जिला कार्यालय शाहपुर पोखरा मुहल्ला औरंगाबाद में जिला सचिव कामरेड मुनारिक राम की अध्यक्षता में पार्टी का 56वां स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें झंडोत्तोलन के उपरांत कामरेड चारु मजूमदार चित्र पर माल्यार्पण किया गया। साथ ही पार्टी का आह्वान पत्र को उपस्थित सदस्यों के बीच पढ़ा गया।
इस अवसर पर कामरेड योगेन्द्र राम, कमलदेव पासवान,जलील अंसारी, अवधेश गिरी, विजय राम, कार्यालय सचिव नारायण राम, एपवा के रिंकू देवी, नरेश मेहता एवं कृष्णा पासवान आदि दर्जनों पुरुष एवं महिला साथी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जिला सचिव द्वारा पार्टी का आह्वान पत्र को पार्टी के निचले इकाई तक ले जाना है तथा पार्टी को संगठित करने और इसके विस्तार करने की दिशा में ठोस कदम उठाने हेतु अपील की गई। सदस्यता नवीकरण,नये सदस्य का भर्ती एवं लोकयुद्ध पत्रीका के लिए भी सदस्य बनाने की दिशा में कार्रवाई करने की बात भी उन्होंने कहा।