डीएम की अध्यक्षता में आई०सी०डी०एस० विभाग/वन स्टॉप सेन्टर, महिला विकास निगम की समीक्षात्मक बैठक आयोजित

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद जिले में शनिवार  को समाहरणालय के योजना भवन के सभा कक्ष में श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा०प्र०से०), जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के अध्यक्षता में आई०सी०डी०एस० विभाग/वन स्टॉप सेन्टर, महिला विकास निगम की समीक्षात्मक बैठक आहूत किया गया।

- Advertisement -
Ad image

बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा आइसीडीएस सेवा के सभी योजनाओं का विंदुवार समीक्षा किया।

सर्वप्रथम जिला पदाधिकारी द्वारा वन स्टॉप सेन्टर-सह-महिला हेल्पलाइन सेंटर का समीक्षा किया गया समीक्षा के क्रम में पाया गया कि जिले में विगत 01 वर्षों में घरेलू हिंसा के दर्ज कुल वाद-127 मामले में 76 वाद का निष्पादित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा घरेलू हिंसा वाद मामले में कम निष्पादन होने के कारण खेद प्रकट किया गया संबंधित पदाधिकारी को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

 

जिला पदाधिकारी द्वारा में क्रियाशील आंगनबाड़ी केंद्रों की जीणोद्धार की स्थिति, प्रस्तावित नए आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण की स्थिति, आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल एवं शौचालय की उपलब्धता की स्थिति,प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण अभियान , न्यायालयवाद की गहन समीक्षा के उपरांत निर्देश दिया गया कि आईसीडीएस द्वारा चलाई जा रही सभी योजनाओं का क्रियान्वयन एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं गृह भ्रमण (होम विजिट) के माध्यम से 100 प्रतिशत सुनिश्चित करें एवं योजनाओं का लाभ लाभुकों तक अनिवार्य रूप से पहुंचे, इसकी पूर्ण जिम्मेवारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका एवं संबंधित सेविका की होगी।

इसके अतिरिक्त जिला पदाधिकारी द्वारा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि विभागीय सभी कार्यो को ससमय निष्पादन करना सुनिश्चित करें। सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका को निदेश दिया गया कि SAM(अति गंभीर कुपोषित) बच्चों को चिन्हित कर जिला स्थित NRC (पोषण पुर्नवास केंद्र, औरंगाबाद) भेजना सुनिश्चित करें।

उक्त बैठक में डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती विनीता कुमारी, सभी सीडीपीओ एवं महिला पर्यवेक्षिका उपस्थिति रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page