दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल टीएलएम मेला 2.0 सह पुरस्कार वितरण समारोह का किया गया आयोजन

1 Min Read
- विज्ञापन-

राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद परिसर में दो दिवसीय राज्य स्तरीय टीचिंग लर्निंग मटेरियल टीएलएम मेला 2.0 सह पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसमें गोह प्रखंड के राजकीय मध्य विद्यालय निमडा की शिक्षिका रिचा कुमारी ने गणित विषय में अपने उत्कृष्ट टीएलएम के लिए राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया और उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

- Advertisement -
Ad image

मेले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने राज्य के विभिन्न जिलों से आए शिक्षकों द्वारा लगाए गए टीएम स्टॉल का निरीक्षण किया।

डा एस सिद्धार्थ ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि यह बच्चों के शिक्षण अधिगम प्रक्रिया को सरल और सहज बनाएगा और बच्चे आनंदित होकर विषय वस्तु के तथ्यों को समझेंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

रिचा के अलावा पर्यावरण विषय में कुलसुम प्रवीण ने चौथा और उर्दू विषय में मोहम्मद आसिफ ने पांचवा स्थान प्राप्त कर जिले को गौरवान्वित होने का मौका दिया।

शिक्षकों की सफलता पर जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी एवं सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं और बधाई दिये और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Share this Article

You cannot copy content of this page