औरंगाबाद। जिला पदाधिकारी श्रीकान्त शास्त्री के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण एवं प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय बारुण का औचक निरीक्षण किया।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारुण के निरीक्षण के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, चिकित्सकीय उपकरणों की उपलब्धता, और मरीजों को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया गया। इसके अतिरिक्त ओपीडी, प्रसव कक्ष, दवा भंडारण कक्ष, प्रयोगशाला एवं हिट वेव वार्ड,पंजीकरण, एवं साफ सफाई,विभिन्न प्रकार का पंजीयों के साथ विभिन्न बिंदुओं को बारीकी से निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान अस्पताल में साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी, परन्तु दवा भंडार अव्यवस्थित पाया गया। दवा भंडार में फ्रीज कार्यशील नहीं पाया गया, परन्तु उस फ्रीज में दवायें रखी हुई थी। दवा भंडार के कर्मी के द्वारा बताया गया कि फ्रीज एक सप्ताह से खराब है। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि फ्रिज में रखी गई दवा की गुणवत्ता 1 सप्ताह में प्रभावित हुई होगी।
चिकित्सा पदाधिकारी का रोस्टर समुचित ढंग से डिस्प्ले नहीं पाया गया। जिससे यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि किस डॉक्टर की डियूटी कब है। साथी ही मरीजों की संख्या थोड़ी कम पाई गई। इस कुव्यवस्था के लिए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को स्पष्टीकरण किया गया।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि रोस्टर के अनुसार सभी डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित करायें एवं ससमय रोस्टर के अनुसार ही ओपीडी का संचालन करेंगे। ताकि दूर-दराज से आये हुए मरीजों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।
उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को अस्पताल में स्वच्छता का बेहतर इंतजाम सुनिश्चित करने तथा रोगियों को उपलब्ध तमाम तरह की सुविधाओं का समुचित लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा निर्धारित रोस्टरनुसार विभिन्न शिफ्ट में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों का अपने ड्यूटी उपस्थित रहने का आदेश दिया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा हीट वेव कक्ष में मरीजों को बेहतर सुविधा प्रदान करने पर जोर दिया और निर्देश दिया गया कि लू से पीड़ित मरीजों को इलाज के लिए पहले से पूर्ण रूप से तैयारी कर ले ताकि लू से पीड़ित मरीजों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही ओ०पी०डी० में लू के मदद्देनजर एयरकूलर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया।
प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड एवं अंचल कमियों एवं को ससमय कार्यालय आने और कार्य अवधि तक उपस्थित रहने का सख्त हिदायत देते हुए विभिन्न जनकल्याण कारी योजनाओं के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी द्वारा निर्देश दिया कि योजनाओं का क्रियान्वयन मानक के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें. क्रियान्वयन में गुणवत्ता का पूर्णतः अनुपालन सुनिश्चित कराएं. योजनाओं का चयन अच्छे तरीके से करें. ताकि जनता को सीधे- सीधे लाभ हो सके. उन्होंने निर्देश दिया कि योजनाओं के क्रियान्वयन में विभागीय दिशा-निर्देश का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित कराएं. उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय के कैश बुक, रोकड़ पंजी सहित अन्य संचिकाएँ एवं अभिलेख का अवलोकन किया गया एवं अद्यतन रखने का निर्देश दिया गया.
जिला पदाधिकारी द्वारा सीओ को निर्देश दिया कि ऑनलाइन म्यूटेशन, परिमार्जन, ई मापी,अभियान बसेरा 2 से संबंधित लंबित मामलों का निष्पादन अविलंब कराना सुनिश्चित करें. राजस्व से संबंधित कार्यों को ससमय निष्पादित करें. उन्होंने निर्देश दिया कि सीओ स्वयं कर्मियों के कार्यों की मॉनिटरिंग करें.