औरंगाबाद. कुटुंबा थाना क्षेत्र के दधपा गांव के समीप मिक्सर मशीन वाली ट्रैक्टर की चपेट में आकर शुक्रवार की रात एक 35 वर्षीय किसान की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक किसान की पहचान नबीनगर थाना क्षेत्र के बासन बिगहा गांव निवासी अरुण यादव के रूप में की गई है।
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना परिजनों एवं पुलिस को दी गई और घायल अवस्था में उन्हे लेकर सभी कुटुंबा रेफरल अस्पताल पहुंचे। सूचना पाकर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए जहां उनका प्राथमिक उपचार कराया गया।
मगर किसान की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। लेकिन सदर अस्पताल पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो गई। जिसकी पुष्टि सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने की। मृतक अपने पीछे 2 माह, 3 वर्ष एवं 5 वर्ष के बच्चों को रोता बिलखता छोड़ गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अरुण अपने खेत में धान रोपनी के लिए रोपनहारों को लाने के लिए शाम को घर से अपनेवसुरल ढिबरा थाना क्षेत्र के तेंदुई गांव के लिए बाइक से निकले थे।लेकिन ससुराल पहुंचने से पहले ही हादसे का शिकार हो गए।
हादसे की जानकारी नगर थाना की पुलिस को दी गई और सूचना पाकर दरोगा अरबिंद कुमार सदर अस्पताल पहुंचे और पोस्टमार्टम की करवाई पूरी कर शव का पोस्टमार्टम कराया और शनिवार की सुबह परिजनों को सौप दिया।