महोत्सव परिवार की बैठक आयोजित भव्य व दिव्य रूप से ओबरा महोत्सव को शुरू करने को लेकर हुई चर्चा

2 Min Read
- विज्ञापन-

महोत्सव को की जा रही है शुरुआत करने की पहल जन भागीदारी भी जरूरी:सिद्धेश्वर विद्यार्थी

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।ओबरा महोत्सव दिव्य एवं भव्य रुप से आयोजन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया महोत्सव की रुपरेखा तय करने हेतु बृहद बैठक बुलाने का लिया गया निर्णय।उक्त निर्णय जिला महोत्सव परिवार कीओबरा प्रखंड में हुई एक बैठक में लिया गया। आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ अधिवक्ता

सिद्धेश्वर विद्यार्थी एवं भ्रष्टाचार निरोधक जांच ब्यूरो के राष्ट्रीय सचिव आदित्य श्रीवास्तव, शामिल हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी अतुल आनंद ने की। बैठक संबोधन करते हुए सिद्धेश्वर विद्यार्थी ने कहा कि बैठक का मूल उद्देश्य है ओबरा में प्राचीन स्थित देवी मां मंदिर , ऐतिहासिक महत्व के स्थल मनोरा एवं स्वतंत्रता सेनानी जगतपति कुमार को देश दुनिया में प्रचारित और प्रसारित करना है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

साथ ही स्थानीय कलाकारों, छात्र छात्राओं को मंच दिलाने और स्थानीय उत्पाद महत्व देना ताकि उसकी अच्छाई देश दुनिया स्तर पर पहुंच सके। इसी उद्देश्य महोत्सव को शुरुआत करने की पहल की जा रही है।। और यह तभी संभव है जब ओबरा के सभी लोगों की इसके प्रति सहयोग मिले। इसके लिए एक बृहद बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया जिसकी जिम्मेदारी अतुल आनंद और सुनील कुमार को दिया गया । उक्त बैठक में महोत्सव की रुपरेखा तय की जायेगी।

आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि महोत्सव की निरंतरता बनी रहेगी तब महोत्सव को राजकीय दर्जा मिल सकता है बैठक मे।सरपंच प्रतिनिधि सुशील कुमार ओम प्रकाश, अमर कुमार, सुनील सिन्हा, उमाशंकर मेहता, संजय कुमार, विद्याधर तिवारी, शैलेश कुमार, अशोक कुमार, रणधीर कुमार, सुबोध कुमार अन्य कई लोग मौजूद थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page