परिवार नियोजन व स्कूल स्वास्थ्य कार्यक्रम से संबंधित सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

2 Min Read
- विज्ञापन-

चिकित्सा,विद्यार्थी, एवं स्वास्थ्य कार्यकर्ता को किया गया सम्मानित

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।समाहरणालय स्थित योजना भवन में स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में परिवार नियोजन एवं स्कूल हेल्थ प्रोग्राम सम्बंधित अवार्ड सेरेमनी का आयोजन किया गया।इस अवॉर्ड सेरेमनी में अलग अलग श्रेणी में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. आशुतोष कुमार को लगातार सातवीं बार महिला बंध्याकरण एवं पुरुष नसबंदी श्रेणी में सम्मानित किया। इनके अलावा देव के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार को कौपर टी के श्रेणी में पुरस्कृत किया गया।

डेवलेपमेंट पार्टनर के रूप में पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के जिला समन्यवक मृणाल कुमार को परिवार नियोजन में बेहतर कार्य एवं सहयोग के लिए सम्मानित किया गया।परिवार नियोजन अवॉर्ड सेरेमनी के साथ-साथ स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम में बेहतर कार्य करने वाले प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया गया। इस क्रम में पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय औरंगाबाद के प्रधानाध्यापक श्री उदय कुमार सिंह, केताकी उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सम्मानित हुए। स्कूल हेल्थ वेलनेस प्रोग्राम के तहत बेहतर कार्य करने वाले स्कूल एंबेसडर एवं मैसेंजर एवं सेंटर फॉर कैटलाइजिंग चेंज के विद्यालय समन्वयक निहारिका गुप्ता को भी सम्मानित किया गया.इस अवॉर्ड सेरेमनी में स्वास्थ्य विभाग से जिले के सिविल सर्जन डॉ विनोद सिंह, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. किशोर कुमार, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. मिथिलेश प्रसाद सिंह, जिला कार्यक्रम प्रबंधक मो. अनवर आलम, शिक्षा विभाग के

डीपीओ (एसएस) भोला कुमार कर्ण, जिला स्वास्थ्य समिति से जिला सामुदायिक उत्प्रेरक आनंद प्रकाश, जिला योजना समन्वयक नागेंद्र कुमार केशरी, जिला लेखा प्रबंधक मो. अफरोज हैदर, डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर रबस्क नीलम रानी, जिला अनुश्रवण एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अविनाश कुमार, डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन

पापुलेशन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया के जिला समन्यवक मृणाल कुमार एवं प्रखंड स्तर से सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, सभी प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक, संबंधित स्कूल के प्राचार्य, शिक्षक सहित संस्थान सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज के प्रखंड स्तरीय विद्यालय समन्वयकों की मौजूदगी रही।

Share this Article

You cannot copy content of this page