देव में शुक्रवार को  रक्तदान शिविर का किया जाएगा आयोजन जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचाने का है लक्ष्य 

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद।भगवान भाष्कर की नगरी देव में नगर पंचायत के तत्वाधान में रक्तदान का शिविर लगाया जा रहा है l रक्तदान शिविर के संयोजक चन्दन कुमार जी नें कहा की रक्तदान का महत्व किसी की जान बचाने के लिए है. यह मानवता की निशानी है. रक्तदान करने से कई तरह के स्वास्थ्य लाभ भी होते हैं.

- Advertisement -
Ad image

रक्तदान करने से किसी की जान बचती है. रक्तदान करने से रक्त बैंकों में रक्त की मात्रा पर्याप्त रहती है.रक्तदान करने से दुर्घटनाओं, सर्जरी, और गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं में मदद मिलती है. रक्तदान करने से थैलेसीमिया, ल्यूकेमिया, सिकल सेल रोग,से भी राहत मिलता है।इसलिए देव प्रखंड में नगर पंचायत की ओर से जागरूकता अभियान चलाकर समाजसेवीयों से आग्रह किया गया है

की दिनांक 28/03/25 समय प्रातः 09 बज़े से होनें वाले रक्तदान शिविर में रक्तदान कर पुण्य का भागी बने l नगर अध्यक्ष पिंटू साहिल ओर उपाध्यक्ष गोलू गुप्ता नें बताया की रक्त दाताओं के लिए नगर पंचायत के तरफ से जूस, मीठा एवं फल का ब्यवस्था किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page