बेहद सुलभ और सरल है हेयर ट्रांसप्लांट,95 प्रतिशत से अधिक है सक्सेस रेट:डॉ आशीष

2 Min Read
- विज्ञापन-

बेहद कम खर्च में औरंगाबाद व सासाराम जैसे शहरों में हेयर ट्रांसप्लांट संभव

- Advertisement -
Ad image

बाल इंसान के जिस्म का वह खूबसूरत अंग है जो व्यक्ति के व्यक्तित्व को निखार कर उसकी खूबसूरती में चार चांद लगा देता है. बाल न होने व बाल कम होने की स्थिति में इंसान कमजोर आत्मविश्वास का शिकार हो जाता है. इन दिनों हेयरफॉल यानी बाल झड़ने की समस्या आम हो गयी है.

गलत लाइफस्टाइल, दूषित भोजन व पानी एवं वंशानुगत कारणों से लोगों में तेजी से हेयरफॉल की समस्या बढ़ रही है.आज के दौर में हर आदमी कमोबेश इस समस्या से ग्रस्त है,लेकिन अगर हेयरफॉल अधिक होने लगे तो आदमी गंजा हो जाता है और उसकी खूबसूरती घट जाती है. लेकिन अब हेयर ट्रांसप्लांट के जरिये इसका पर्मानेंट इलाज संभव है. जानेमने डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ आशीष कुमार ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट अब बेहद सरल व सुलभ है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

औरंगाबाद व सासाराम में भी बेहद कम खर्च में हेयर ट्रांसप्लांट हो रहा है. डॉ आशीष ने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट के पहले चरण में मरीज की काउंसलिंग की जाती है.उन्हें सारी बातें समझाई जाती है ताकि उन्हें कोई दुविधा न हो. मरीज का डायबिटीज व बीपी जांच की जाती है.दोनों चीजें समान्य पाए जाने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू की जाती है. जिस जगह पर ट्रांसप्लांट करना होता है उस एरिया को सुई के जरिए सुन्न कर दिया जाता है.

इसके बाद दाढ़ी या छाती से बाल लेकर चिन्हित एरिया में उसे ट्रांसप्लांट किया जाता है. इसमें मरीज को न तो दर्द होता है और न ही रक्तस्राव होता है. उन्होंने बताया कि हेयर ट्रांसप्लांट होने के बाद 10 दिनों तक डॉक्टर के केयर में रहना पड़ता है. मेडिकेटेड शैंपू और दवाइयों का उपयोग करना होता है. डॉक्टर के बिना सलाह लिए मार्केट की चीजों का उपयोग नहीं करना होता है. डॉ आशीष ने बताया कि इसमें 30 से 35 हजार रुपए का खर्च आता है. जो बहुत कम है

Share this Article

You cannot copy content of this page