औरंगाबाद। नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को शहर के महाराजगंज रोड स्थित v2 मार्ट के समीप चोरी की बाइक खरीद बिक्री मामले में तीन युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
मामले की जानकारी देते हुए नगर थाना के खबर थाना अध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि एसपी स्वप्ना गौतम मेश्राम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर चोरी की अपाची बाइक की खरीद बिक्री करते हुए 3 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेजा गया है।
अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व में भी शराब एवं मोटरसाइकिल चोरी मामले में अंबा थाना, ढिबरा थाना एवं सिमरा थाना से जेल जा चुके हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी में दो मुफस्सिल थाना के खडीहा एवं सिमरा थाना के लेही दोहर गांव का रहने वाला है।
उन्होंने बताया कि उनके पास से बिना रजिस्ट्रेशन की एक 160 सीसी की अपाची बाइक तथा 3 स्क्रीन टच मोबाइल बरामद किया गया है।